
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 06 दिसंबर [ शिवानी ] ! आज भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा, श्री गुरु रविदास सभा चम्बा, अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा, बाल्मीकि सभा चम्बा व अम्बेडकर यूथ कल्ब चम्बा के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन बाबा साहिब की प्रतिमा के समक्ष किया गया। उक्त जानकारी देते हुए अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष श्री शिवकरण चंद्रा ने कहा कि विश्व ज्ञान के प्रतीक, बोधिसत्व, महामानव, भारत के संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर, 6 दिसम्बर 1956 को इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। उन्होंने दलितों, शोषितों, महिलाओं, मज़दूरों व समाज के सभी वर्गों को उनके वंचित अधिकार दिलवाए। समाज में समानता, समरसता व बराबरी का अधिकार दिलवाने में बाबा साहिब का योगदान अतुल्य एवं अनुकरणीय है। इस अवसर पर सर्वप्रथम बाबा साहिब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। उनके चरणों में नमन किया व कृतज्ञता ज्ञापित की गई। इसके उपरांत विभिन्न वक्ताओं में शिवकरण चंद्रा, अविनाश, योगेश्वर, विपिन कश्यप इत्यादि द्वारा डॉ अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों के इलावा गुरु रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के महासचिव योगेश्वर अहीर, रविदासिया हेल्पलाइन के कोषाध्यक्ष जितेश्वर सूर्या, अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष मनोहर लाल हितैषी, महासचिव शिवचरण चंद्रा, अशोक राही, गुरमीत चंद्रा, विशाल कायस्थ, विपन कश्यप, अभिषेक लुहार्च, बाल्मीकि सभा से प्रीतम रैणा, समशेर भट्ट, राकेश हितैषी, हरिशरण भट्ट, सूदन चन्द्रा, कुलदीप अहीर, तरसेम चौहान इत्यादि उपस्थित रहे। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"] https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 06 दिसंबर [ शिवानी ] ! आज भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा, श्री गुरु रविदास सभा चम्बा, अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा, बाल्मीकि सभा चम्बा व अम्बेडकर यूथ कल्ब चम्बा के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन बाबा साहिब की प्रतिमा के समक्ष किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष श्री शिवकरण चंद्रा ने कहा कि विश्व ज्ञान के प्रतीक, बोधिसत्व, महामानव, भारत के संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर, 6 दिसम्बर 1956 को इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। उन्होंने दलितों, शोषितों, महिलाओं, मज़दूरों व समाज के सभी वर्गों को उनके वंचित अधिकार दिलवाए। समाज में समानता, समरसता व बराबरी का अधिकार दिलवाने में बाबा साहिब का योगदान अतुल्य एवं अनुकरणीय है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर सर्वप्रथम बाबा साहिब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। उनके चरणों में नमन किया व कृतज्ञता ज्ञापित की गई। इसके उपरांत विभिन्न वक्ताओं में शिवकरण चंद्रा, अविनाश, योगेश्वर, विपिन कश्यप इत्यादि द्वारा डॉ अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों के इलावा गुरु रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के महासचिव योगेश्वर अहीर, रविदासिया हेल्पलाइन के कोषाध्यक्ष जितेश्वर सूर्या, अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष मनोहर लाल हितैषी, महासचिव शिवचरण चंद्रा, अशोक राही, गुरमीत चंद्रा, विशाल कायस्थ, विपन कश्यप, अभिषेक लुहार्च, बाल्मीकि सभा से प्रीतम रैणा, समशेर भट्ट, राकेश हितैषी, हरिशरण भट्ट, सूदन चन्द्रा, कुलदीप अहीर, तरसेम चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।
Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"]- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -