
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! विकास खंड भरमौर व मैहला के लोगों को बीते तीन वर्षों से लगातार पावर कटों का सामना करना पड़ रहा है।विद्युत विभाग हर माह पॉवर कट की सूची जारी कर लोगों को चिढ़ाने का कार्य कर रहा है। वहीं जनवरी माह में भी लोगों को बिजली के कट से निजात नहीं मिलेगी। सर्दियों में भी विभाग ने कट लगाने का निर्णय लिया गया है। जिससे लोगों को बर्फीली सर्दियों का सामाना करने में परेशानी पेश आएगी। विद्युत विभाग ने करीयां गरोला 33 केवी विद्युत लाईन के रख रखाव व आवश्यक मुरम्मत के आशय से जनवरी माह में ऑड ईवन नंबर की तर्ज पर विद्युत कटों की घोषणा कर दी है। विभाग ने 04,06,08,10,12,14,16,18,20,22,24,26,28,31 जनवरी व 01 फरवरी 2021 को सुबह 09 बजे से सायं 06 बजे तक करीयां गरोला 33 केवी विद्युत लाईन पर पॉवर कट का फैसला लोगों को सुना दिया है। इन पॉवर कटों से शुन्य डिग्री तापमान में रह रहे विकास खंड मैहला व भरमौर के हजारों उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
चम्बा ! विकास खंड भरमौर व मैहला के लोगों को बीते तीन वर्षों से लगातार पावर कटों का सामना करना पड़ रहा है।विद्युत विभाग हर माह पॉवर कट की सूची जारी कर लोगों को चिढ़ाने का कार्य कर रहा है। वहीं जनवरी माह में भी लोगों को बिजली के कट से निजात नहीं मिलेगी।
सर्दियों में भी विभाग ने कट लगाने का निर्णय लिया गया है। जिससे लोगों को बर्फीली सर्दियों का सामाना करने में परेशानी पेश आएगी। विद्युत विभाग ने करीयां गरोला 33 केवी विद्युत लाईन के रख रखाव व आवश्यक मुरम्मत के आशय से जनवरी माह में ऑड ईवन नंबर की तर्ज पर विद्युत कटों की घोषणा कर दी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विभाग ने 04,06,08,10,12,14,16,18,20,22,24,26,28,31 जनवरी व 01 फरवरी 2021 को सुबह 09 बजे से सायं 06 बजे तक करीयां गरोला 33 केवी विद्युत लाईन पर पॉवर कट का फैसला लोगों को सुना दिया है।
इन पॉवर कटों से शुन्य डिग्री तापमान में रह रहे विकास खंड मैहला व भरमौर के हजारों उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -