
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! उपमंडल सलूणी के निवासी फौजी नरेंद्र योगी का एक नया गाना टिकटोक बबलीए पालमपुर होली मेले में हुआ रिलीज जिसे हिमाचल के प्रसिद्ध गायक संजीव दीक्षित ने रिलीज किया। इस गीत को स्वयं नरेंद्र योगी ने लिखा है और इसका निर्देशन भी स्वयं किया है इसे संगीत दिया है सरगम स्टूडियो शिमला ने इस गीत में अभिनय नरेंद्र योगी और चीरू पूजा ने किया है। नरेंद्र जिला चम्बा के हिमगिरी से हैं। वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं। बचपन से ही संगीत के प्रति गहरी लग्न रखने वाले नरेंद्र योगी ने इस लग्न को बनाये रखा और नोकरी लग जाने के बाद भी अपनी भाषा संस्कृति संगीत से जुड़े रहे उनकी संगीत के प्रति गहरी लग्न का ही परिणाम है तब जाकर उनका यह तीसरा गीत रिलीज हुआ। इससे पहले भी उनके दो गीत शालू चली घुमदी, और मेरे प्यारे फौजिया रिलीज हो चुके हैं। नरेंद्र योगी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही संगीत के प्रति लग्न थी जिसके कारण वह अपनी लोक संस्कृति भाषा को अपने संगीत के जरिये जन-जन तक पहुंचना चाहते हैं।
चम्बा ! उपमंडल सलूणी के निवासी फौजी नरेंद्र योगी का एक नया गाना टिकटोक बबलीए पालमपुर होली मेले में हुआ रिलीज जिसे हिमाचल के प्रसिद्ध गायक संजीव दीक्षित ने रिलीज किया। इस गीत को स्वयं नरेंद्र योगी ने लिखा है और इसका निर्देशन भी स्वयं किया है इसे संगीत दिया है सरगम स्टूडियो शिमला ने इस गीत में अभिनय नरेंद्र योगी और चीरू पूजा ने किया है। नरेंद्र जिला चम्बा के हिमगिरी से हैं। वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं। बचपन से ही संगीत के प्रति गहरी लग्न रखने वाले नरेंद्र योगी ने इस लग्न को बनाये रखा और नोकरी लग जाने के बाद भी अपनी भाषा संस्कृति संगीत से जुड़े रहे उनकी संगीत के प्रति गहरी लग्न का ही परिणाम है तब जाकर उनका यह तीसरा गीत रिलीज हुआ। इससे पहले भी उनके दो गीत शालू चली घुमदी, और मेरे प्यारे फौजिया रिलीज हो चुके हैं। नरेंद्र योगी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही संगीत के प्रति लग्न थी जिसके कारण वह अपनी लोक संस्कृति भाषा को अपने संगीत के जरिये जन-जन तक पहुंचना चाहते हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -