
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! बददी को साफ सुथरा बनाने के लिए नप ने सफाई अभियान शुरू किया है। शनिवार को शुरू किए इस अभियान में पहले दिन वार्ड एक व दो में सफाई की गई। उसके बाद सभी 9 वार्डो में रूटीन में सफाई की जाएगी। नप उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता ने सफाई अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने सफाई कंपनी जेवीआर के कूड़ा उठाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारम्भ किया। पहले दिन एक व दो नंबर वार्ड को साफ किया गया। इन वार्डो में नालियों को साफ किया गया। गलियों व सडक़ों पर पड़े मिट्टी के ढ़ेर को साफ किया गया। कूड़ा कचरा उठाया गया। यह अभियान हर माह सभी वार्डो में होगा। रविवार को दूसरे वार्डो में सफाई की जाएगी। नप उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता ने बताया कि रूटीन की सफाई तो हर रोज होती रहेगी लेकिन हर माह सभी वार्डो में सामुहिक रूप से साफ किया जाएगा। इससे जहां सफाई कर्मचारियों हर रोज काम का बोझ कम पड़ेगा वहीं बददी साफ सुथरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सफाई को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही को नहीं बर्दाशत जाएगा। उन्होंने सफाई कंपनी के संचालकों को निर्देश दिए है कि जहां पर उन्हें गंदगी दिखाई दे वहां पर स्वयं उसे साफ कर दें। नगर परिषद के पास सफाई को लेकर किसी प्रकर की शिकायत नही आनी चाहिए। इस मौके पर अधिवक्ता दिनेश कौशल, दून जनहित मोरचा के संयोजक रणेश राणा, यूवा मोर्चा के जिला महासचिव संजीव ठाकुर, दीपू पंडित, राजेंद्र गट, मोनू, अजय कौशल, राजू बिल्ला, लवली कौशल, सौरव, जेवीआर कंपनी की ओर से सपूर आलम, सुरम सिंह, सुखविंद्र सिंह, कुलजीत सिंह, गुरप्रीत, गुरवेज ने भाग लिया।
बद्दी ! बददी को साफ सुथरा बनाने के लिए नप ने सफाई अभियान शुरू किया है। शनिवार को शुरू किए इस अभियान में पहले दिन वार्ड एक व दो में सफाई की गई। उसके बाद सभी 9 वार्डो में रूटीन में सफाई की जाएगी। नप उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता ने सफाई अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने सफाई कंपनी जेवीआर के कूड़ा उठाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारम्भ किया। पहले दिन एक व दो नंबर वार्ड को साफ किया गया। इन वार्डो में नालियों को साफ किया गया। गलियों व सडक़ों पर पड़े मिट्टी के ढ़ेर को साफ किया गया। कूड़ा कचरा उठाया गया। यह अभियान हर माह सभी वार्डो में होगा। रविवार को दूसरे वार्डो में सफाई की जाएगी।
नप उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता ने बताया कि रूटीन की सफाई तो हर रोज होती रहेगी लेकिन हर माह सभी वार्डो में सामुहिक रूप से साफ किया जाएगा। इससे जहां सफाई कर्मचारियों हर रोज काम का बोझ कम पड़ेगा वहीं बददी साफ सुथरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सफाई को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही को नहीं बर्दाशत जाएगा। उन्होंने सफाई कंपनी के संचालकों को निर्देश दिए है कि जहां पर उन्हें गंदगी दिखाई दे वहां पर स्वयं उसे साफ कर दें। नगर परिषद के पास सफाई को लेकर किसी प्रकर की शिकायत नही आनी चाहिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस मौके पर अधिवक्ता दिनेश कौशल, दून जनहित मोरचा के संयोजक रणेश राणा, यूवा मोर्चा के जिला महासचिव संजीव ठाकुर, दीपू पंडित, राजेंद्र गट, मोनू, अजय कौशल, राजू बिल्ला, लवली कौशल, सौरव, जेवीआर कंपनी की ओर से सपूर आलम, सुरम सिंह, सुखविंद्र सिंह, कुलजीत सिंह, गुरप्रीत, गुरवेज ने भाग लिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -