
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल ! राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रांफू- सुमदो को बीआरओ से लोक निमार्ण विभाग के हवाले किए जाने की विरोध में काजा मे 200 से अधिक मजदूरों की क्रमिक भूख हडताल पर है और यह भूख हडताल दूसरे दिन भी जारी है। बीआरओ में काम कर रहे मजदूर ने रविवार को क्रनिक अनिश्चित भूख हडताल जारी रखी । कोविड-19 के चलते प्रशासन ने सामाजिक दूरी कायम रखते हुए केवल चार लोगों को भूख हडताल जारी रखने की इज्जत दी है। रविवार को हडताल मे टशी गटुक,टशी आकाश छेरिंग शामिल हुए । ग्रांफू सुमदो लेवर कमेटी ने वीरवार को एडीसी काजा को पत्र सौंपा था कि वे भूख हड़ताल पर जा रहे है जिस पत्र में इस सडक को बीआरओ के पास रखने की मांग भी की गई है। इन के नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार जब तक 200 मजदूरों का भविष्य सुनिश्चित नहीं करती तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी !
लाहौल ! राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रांफू- सुमदो को बीआरओ से लोक निमार्ण विभाग के हवाले किए जाने की विरोध में काजा मे 200 से अधिक मजदूरों की क्रमिक भूख हडताल पर है और यह भूख हडताल दूसरे दिन भी जारी है। बीआरओ में काम कर रहे मजदूर ने रविवार को क्रनिक अनिश्चित भूख हडताल जारी रखी । कोविड-19 के चलते प्रशासन ने सामाजिक दूरी कायम रखते हुए केवल चार लोगों को भूख हडताल जारी रखने की इज्जत दी है। रविवार को हडताल मे टशी गटुक,टशी आकाश छेरिंग शामिल हुए । ग्रांफू सुमदो लेवर कमेटी ने वीरवार को एडीसी काजा को पत्र सौंपा था कि वे भूख हड़ताल पर जा रहे है जिस पत्र में इस सडक को बीआरओ के पास रखने की मांग भी की गई है। इन के नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार जब तक 200 मजदूरों का भविष्य सुनिश्चित नहीं करती तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी !
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -