
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! सूबे में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में आज 1137 पंचायतों में मतदान शुरू हो गया। वीरवार सुबह आठ बजे से 1137 पंचायतों में वार्ड सदस्य, उपप्रधान, प्रधान, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान शुरू हो गया। इसके के लिए 6457 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। करीब 12 हजार पुलिस कर्मी और गृह रक्षक सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। बिलासपुर की 56 पंचायतों में मतदान होगा। इसके अलावा चंबा में 83, हमीरपुर 81, कांगड़ा 264, किन्नौर 24, कुल्लू 76, मंडी 181, शिमला 135, सिरमौर 84, सोलन 76 और ऊना में 77 पंचायतों में नुमाइंदे चुने जाएंगे।पंचायती राज चुनाव के अंतिम चरण के लिए वीरवार को जिला कांगड़ा की 264 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया शुरू आठ बजे से शुरू हो गई। अभी तक पोलिंग बूथों में बहुत अधिक भीड़ तो नहीं है, लेकिन नौकरी पेशे या अपने कामों से निकलने वाले लोग सुबह-सुबह वोट डालने पोलिंग बूथों में पहुंच गए हैं।मंडी जिला के 11 ब्लॉकों की 181 पंचायतों में मतदान शुरू हो गया। प्रशासन ने निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक होगा। देर रात तक सभी नतीजे आने की उम्मीद है। तृतीय चरण में जिला मंडी में 226195 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 112064 पुरुष व 114131 महिला मतदाता हैं। चौंतड़ा ब्लॉक की 13,द्रंग 15, बल्ह 19, धर्मपुर 18,गोहर 15,गोपालपुर 16,करसोग 20, सुंदरनगर 22, सदर 16, सराज 11 व बालीचौकी ब्लॉक की 16 पंचायतों को मिलाकर 1023 वार्डों में मतदान होगा।3632 उम्मीदवारों से किसके सिर ताज सजेगा इसका फैसला आज हो जाएगा। 3632 में 739 प्रधान, 831 उपप्रधान व 2062 वार्ड सदस्य के उम्मीदवार हैं। तीन चरणों में 559 ग्राम पंचायतों के 3271 वार्डों में वोट डाले जाएंगे, पहले चरण में 1154, दूसरे चरण में 1094 और तीसरे चरण में 1023 वार्ड शमिल हैं।
शिमला ! सूबे में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में आज 1137 पंचायतों में मतदान शुरू हो गया। वीरवार सुबह आठ बजे से 1137 पंचायतों में वार्ड सदस्य, उपप्रधान, प्रधान, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान शुरू हो गया। इसके के लिए 6457 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। करीब 12 हजार पुलिस कर्मी और गृह रक्षक सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। बिलासपुर की 56 पंचायतों में मतदान होगा। इसके अलावा चंबा में 83, हमीरपुर 81, कांगड़ा 264, किन्नौर 24, कुल्लू 76, मंडी 181, शिमला 135, सिरमौर 84, सोलन 76 और ऊना में 77 पंचायतों में नुमाइंदे चुने जाएंगे।पंचायती राज चुनाव के अंतिम चरण के लिए वीरवार को जिला कांगड़ा की 264 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया शुरू आठ बजे से शुरू हो गई।
अभी तक पोलिंग बूथों में बहुत अधिक भीड़ तो नहीं है, लेकिन नौकरी पेशे या अपने कामों से निकलने वाले लोग सुबह-सुबह वोट डालने पोलिंग बूथों में पहुंच गए हैं।मंडी जिला के 11 ब्लॉकों की 181 पंचायतों में मतदान शुरू हो गया। प्रशासन ने निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक होगा। देर रात तक सभी नतीजे आने की उम्मीद है। तृतीय चरण में जिला मंडी में 226195 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 112064 पुरुष व 114131 महिला मतदाता हैं। चौंतड़ा ब्लॉक की 13,द्रंग 15, बल्ह 19, धर्मपुर 18,गोहर 15,गोपालपुर 16,करसोग 20, सुंदरनगर 22, सदर 16, सराज 11 व बालीचौकी ब्लॉक की 16 पंचायतों को मिलाकर 1023 वार्डों में मतदान होगा।3632 उम्मीदवारों से किसके सिर ताज सजेगा इसका फैसला आज हो जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
3632 में 739 प्रधान, 831 उपप्रधान व 2062 वार्ड सदस्य के उम्मीदवार हैं। तीन चरणों में 559 ग्राम पंचायतों के 3271 वार्डों में वोट डाले जाएंगे, पहले चरण में 1154, दूसरे चरण में 1094 और तीसरे चरण में 1023 वार्ड शमिल हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -