
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ,10 अक्टूबर ! हिमाचल प्रदेश दिव्यांग कल्याण संघ के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें किनौर के राजिंदर नेगी को अध्यक्ष पूर्ण बहुमत मिला। और वो नए अध्यक्ष बनें नेगी ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष तकदीर सिंह ने उन पर जो आरोप लगाए हैं उन सभी आरोपों का कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और उसका खंडन करता हूं । 5 अक्टूबर 2023 को शिमला के पंचायत भवन में संघ के जो चुनाव संपन्न हुए उसमे प्रदेश भर के दिव्यांगों ने शिरकत की थी और चुनाव संवैधानिक तौर पर करवाए गए थे। तकदीर सिंह जी ने ही पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की थी और नई कार्यकारिणी गठित करने की अनुमति दी थी, जिसका वकायदा वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ है । जनरल हाउस श्रीमती हेमलता पठानिया को संघ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने हेतु सहमत था। परंतु हेमलता पठानिया अध्यक्ष पद लेने हेतू अड़ी हुई थी जिससे चुनाव करवाने की नौबत आ गई । संघ के महासचिव जगदीश राम ठाकुर भी इस चुनाव में संयोजक थे और भाषा एवं संस्कृति के सहायक निदेशक श्री बिहारी लाल जी की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुए । तकदीर सिंह जी हेमलता पठानिया का समर्थन कर रहे थे और वह चुनाव हार गई । आम सभा ने मुझे भरपूर समर्थन दिया और तकदीर सिंह से उनके कार्यकाल का हिसाब किताब मांगा था वह आमसभा छोड़कर भाग गए । बिलासपुर की रेनू गौतम को आम सभा कोषाध्यक्ष का पद सौंप रही थी परंतु रेणु गौतम ने अपना समर्थन बिलासपुर के ही एडवोकेट दिनेश कुमार को दिया और आमसभा ने दिनेश कुमार को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष नियुक्त किया । हिमाचल प्रदेश के दिव्यांगों के हित में तकदीर सिंह ने आज तक कुछ नहीं किया, उन्होंने जो भी कदम उठाए अथवा कार्य किए उनसे परेशान होकर दिव्यांगों ने उन्हें 5 अक्टूबर के चुनाव में बाहर का रास्ता दिखा दिया । तकदीर सिंह जैसे स्वार्थी दिव्यांगों के कारण ही दिव्यांग हित को ग्रहण लगा हुआ है , तकदीर सिंह को अध्यक्ष पद न मिलने के कारण भौखलाए हुए है और तथ्यहीन बयानबाजी कर दिव्यांगजनों को घुमराह करने की कोशिश कर रहें है । लेकिन हिमाचल प्रदेश के दिव्यांगजन सब जानते है कि 27 साल में भी तकदीर ने कुछ कार्य नहीं किया तथा तकदीर ने आज तक कितने जिलों में जिला कमेटी बनाई और कितने सदस्य जोडें । मुझे 2018 में दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी हुआ है उसके बाद मुझे जिला किन्नौर दिव्यांग कल्याण संघ का पदभार श्री मूंगी राम जो उस वक्त 6 महीनों के लिए राज्य अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए थे उंहोने व उनकी टीम ने मुझे जिला सचिव नियुक्त किया था । तब से लेकर आजतक मैं निस्वार्थ भावना से दिव्यांग समाज के लिए कार्य कर रहा हूँ । और हमेशा करता रहूंगा। हमारी कोशिश रहेगी कि हिमाचल प्रदेश के सभी दिव्यांगों के बीच में कार्य करेंगे और दिव्यांगों को बांटने की कोशिश नहीं करेंगे । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला ,10 अक्टूबर ! हिमाचल प्रदेश दिव्यांग कल्याण संघ के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें किनौर के राजिंदर नेगी को अध्यक्ष पूर्ण बहुमत मिला। और वो नए अध्यक्ष बनें नेगी ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष तकदीर सिंह ने उन पर जो आरोप लगाए हैं उन सभी आरोपों का कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और उसका खंडन करता हूं । 5 अक्टूबर 2023 को शिमला के पंचायत भवन में संघ के जो चुनाव संपन्न हुए उसमे प्रदेश भर के दिव्यांगों ने शिरकत की थी और चुनाव संवैधानिक तौर पर करवाए गए थे।
तकदीर सिंह जी ने ही पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की थी और नई कार्यकारिणी गठित करने की अनुमति दी थी, जिसका वकायदा वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ है । जनरल हाउस श्रीमती हेमलता पठानिया को संघ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने हेतु सहमत था। परंतु हेमलता पठानिया अध्यक्ष पद लेने हेतू अड़ी हुई थी जिससे चुनाव करवाने की नौबत आ गई । संघ के महासचिव जगदीश राम ठाकुर भी इस चुनाव में संयोजक थे और भाषा एवं संस्कृति के सहायक निदेशक श्री बिहारी लाल जी की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुए । तकदीर सिंह जी हेमलता पठानिया का समर्थन कर रहे थे और वह चुनाव हार गई ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आम सभा ने मुझे भरपूर समर्थन दिया और तकदीर सिंह से उनके कार्यकाल का हिसाब किताब मांगा था वह आमसभा छोड़कर भाग गए । बिलासपुर की रेनू गौतम को आम सभा कोषाध्यक्ष का पद सौंप रही थी परंतु रेणु गौतम ने अपना समर्थन बिलासपुर के ही एडवोकेट दिनेश कुमार को दिया और आमसभा ने दिनेश कुमार को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष नियुक्त किया । हिमाचल प्रदेश के दिव्यांगों के हित में तकदीर सिंह ने आज तक कुछ नहीं किया, उन्होंने जो भी कदम उठाए अथवा कार्य किए उनसे परेशान होकर दिव्यांगों ने उन्हें 5 अक्टूबर के चुनाव में बाहर का रास्ता दिखा दिया । तकदीर सिंह जैसे स्वार्थी दिव्यांगों के कारण ही दिव्यांग हित को ग्रहण लगा हुआ है , तकदीर सिंह को अध्यक्ष पद न मिलने के कारण भौखलाए हुए है और तथ्यहीन बयानबाजी कर दिव्यांगजनों को घुमराह करने की कोशिश कर रहें है ।
लेकिन हिमाचल प्रदेश के दिव्यांगजन सब जानते है कि 27 साल में भी तकदीर ने कुछ कार्य नहीं किया तथा तकदीर ने आज तक कितने जिलों में जिला कमेटी बनाई और कितने सदस्य जोडें । मुझे 2018 में दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी हुआ है उसके बाद मुझे जिला किन्नौर दिव्यांग कल्याण संघ का पदभार श्री मूंगी राम जो उस वक्त 6 महीनों के लिए राज्य अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए थे उंहोने व उनकी टीम ने मुझे जिला सचिव नियुक्त किया था । तब से लेकर आजतक मैं निस्वार्थ भावना से दिव्यांग समाज के लिए कार्य कर रहा हूँ । और हमेशा करता रहूंगा। हमारी कोशिश रहेगी कि हिमाचल प्रदेश के सभी दिव्यांगों के बीच में कार्य करेंगे और दिव्यांगों को बांटने की कोशिश नहीं करेंगे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -