भाजपा नेता ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा सरकार की लचर स्थीति से बागवानों को हो रहा लाखों का नुक्सान
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , *रामपुर बुशहर* , 12 सितंबर [ विशाल सूद ] ! रामपुर विधानसभा के भाजपा नेता कौल सिंह ने ननखड़ी क्षेत्र में सेब खरीद केंद्रों पर एचपीएमसी द्वारा सी ग्रेड सेब की खरीद ना होने से कुंगलबाल्टी पंचायत में प्रभावित बागवानों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनी। भाजपा नेता कौल सिंह ने कहा ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के सवेदनहीन रवैये के चलते बागवानों का बोरियां वाला(सी ग्रेड) सेब ना खरीदने की वजह से बागवान अपने सेब को फेंकने पर मजबूर हो गया है। बागवानो की साल भर की मेहनत पर सरकार कुठाराघात् कर रही है। बागवानों ने बोरियो में सेब भर रखा है,आज बागवान सरकार के सेब खरीद के आदेश के इंतजार में टक टकी लगाए बैठे है। लेकिन सरकार और इनके नुमाइदे स्थानीय विधायक और अन्य क्षेत्र के काग्रेस के नेता बागवानों की सुनने को तैयार नही है। उन्होने कहा रामपुर उपमंडल् में लोगो की हजारों सी ग्रेड सेब सड़ने की कगार पर है। उन्होंने कहा सता में आने से पहले कांग्रेस ने बगानों से उनके फलों के दाम खुद तय करने का झूठा वादा किया था,आज बागवानो को उनके हाल पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा इस वर्ष पहले ही आपदा और ओलावृष्टि के चलते बागवान संकट में हैं और अब एचपीएमसी और सरकार बागवानी विरोधी निर्णय लेकर बागवानों का आर्थिक नुकसान कर रही है! उन्होने सरकार से मांग कि है कि बागवानो की परेशानी को समझते हुए उनके हितो का ध्यान रखते हुए समय रहते सेब खरीद केन्द्रो में जल्द् खरीद शुरु कर बागवानों को राहत दिया जाये।
शिमला , *रामपुर बुशहर* , 12 सितंबर [ विशाल सूद ] ! रामपुर विधानसभा के भाजपा नेता कौल सिंह ने ननखड़ी क्षेत्र में सेब खरीद केंद्रों पर एचपीएमसी द्वारा सी ग्रेड सेब की खरीद ना होने से कुंगलबाल्टी पंचायत में प्रभावित बागवानों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनी।
भाजपा नेता कौल सिंह ने कहा ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के सवेदनहीन रवैये के चलते बागवानों का बोरियां वाला(सी ग्रेड) सेब ना खरीदने की वजह से बागवान अपने सेब को फेंकने पर मजबूर हो गया है। बागवानो की साल भर की मेहनत पर सरकार कुठाराघात् कर रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बागवानों ने बोरियो में सेब भर रखा है,आज बागवान सरकार के सेब खरीद के आदेश के इंतजार में टक टकी लगाए बैठे है। लेकिन सरकार और इनके नुमाइदे स्थानीय विधायक और अन्य क्षेत्र के काग्रेस के नेता बागवानों की सुनने को तैयार नही है।
उन्होने कहा रामपुर उपमंडल् में लोगो की हजारों सी ग्रेड सेब सड़ने की कगार पर है। उन्होंने कहा सता में आने से पहले कांग्रेस ने बगानों से उनके फलों के दाम खुद तय करने का झूठा वादा किया था,आज बागवानो को उनके हाल पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा इस वर्ष पहले ही आपदा और ओलावृष्टि के चलते बागवान संकट में हैं और अब एचपीएमसी और सरकार बागवानी विरोधी निर्णय लेकर बागवानों का आर्थिक नुकसान कर रही है!
उन्होने सरकार से मांग कि है कि बागवानो की परेशानी को समझते हुए उनके हितो का ध्यान रखते हुए समय रहते सेब खरीद केन्द्रो में जल्द् खरीद शुरु कर बागवानों को राहत दिया जाये।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -