
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुन्नी ! कोविड 19 महामारी के कारण घोषित कर्फ्यु ने समाज के समक्ष कई चुनौतियां पेश की है। जिसमें से एक चुनौती है उम्रदराज बुजुर्गों को बिना परेशानी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना। इस दिशा में लॉकडाउन के दौरान हेल्प ऐज इंडिया द्वारा क्रियान्वित और एसजेविएन द्वारा प्रायोजित सचल स्वास्थ्य सेवा इकाई सुन्नी द्वारा लुहरी हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों में स्थानीय प्रसाशन अनुमति से घर द्वार जाकर स्वस्थ्य सुविधा और मुफ्त मेडिसिन उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके आलावा इकाई लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव बारे भी जागरूक कर रही है। हेल्प ऐज इंडिया सुन्नी इकाई द्वारा 3 अप्रैल 2020 से शुरू की गयी इस सेवा के तहत जिला शिमला की नगर पंचायत सुन्नी सहित पांच पंचायतों बसंतपुर, चेबड़ी, करयाली, ओगली और बाग़ तथा जिला मंडी की तीन पंचायतों शौट, सरत्योला और परलोग में 327 लोगों का स्वस्थ्य जांचकर दवाईयां उपलब्ध करवाई गयी है। हेल्प ऐज इंडिया इकाई प्रमुख हेम राज मेहता ने बताया कि इस स्वस्थ्य सुविधा के तहत अधिकतर अस्थमा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के बुजुर्ग रोगियों को सुविधा मुहिया करवाई गयी तथा लॉकडाउन के दौरान आगे भी ये सेवा जारी रहेगी। इस सेवा सचल इकाई में चिकित्सक डॉ. बालक राम कश्यप, फार्मासिस्ट सुनीता सहगल तथा परिचालक गोपाल वर्मा शामिल है।
सुन्नी ! कोविड 19 महामारी के कारण घोषित कर्फ्यु ने समाज के समक्ष कई चुनौतियां पेश की है। जिसमें से एक चुनौती है उम्रदराज बुजुर्गों को बिना परेशानी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना। इस दिशा में लॉकडाउन के दौरान हेल्प ऐज इंडिया द्वारा क्रियान्वित और एसजेविएन द्वारा प्रायोजित सचल स्वास्थ्य सेवा इकाई सुन्नी द्वारा लुहरी हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों में स्थानीय प्रसाशन अनुमति से घर द्वार जाकर स्वस्थ्य सुविधा और मुफ्त मेडिसिन उपलब्ध करवाई जा रही है।
इसके आलावा इकाई लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव बारे भी जागरूक कर रही है। हेल्प ऐज इंडिया सुन्नी इकाई द्वारा 3 अप्रैल 2020 से शुरू की गयी इस सेवा के तहत जिला शिमला की नगर पंचायत सुन्नी सहित पांच पंचायतों बसंतपुर, चेबड़ी, करयाली, ओगली और बाग़ तथा जिला मंडी की तीन पंचायतों शौट, सरत्योला और परलोग में 327 लोगों का स्वस्थ्य जांचकर दवाईयां उपलब्ध करवाई गयी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हेल्प ऐज इंडिया इकाई प्रमुख हेम राज मेहता ने बताया कि इस स्वस्थ्य सुविधा के तहत अधिकतर अस्थमा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के बुजुर्ग रोगियों को सुविधा मुहिया करवाई गयी तथा लॉकडाउन के दौरान आगे भी ये सेवा जारी रहेगी। इस सेवा सचल इकाई में चिकित्सक डॉ. बालक राम कश्यप, फार्मासिस्ट सुनीता सहगल तथा परिचालक गोपाल वर्मा शामिल है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -