
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जवाली ! उपमंडल जवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत चलवाड़ा -1 की प्रधान सुलक्षणा देवी ने वीरवार को अपना 6 माह का वेतन पंचायत को दान किया गया। ताकि किसी भी आपदा से निपटा जा सके। पंचायत प्रधान सुलक्षणा देवी ने अपने पैसों से ब्लीचिंग पाउडर, मिट्टी का तेल व फिनाइल ख़रीददकर पूरी पंचायत की नालियों में डाला है ताकि बदबू इत्यादि से बीमारी फैल न पाए। पंचायत प्रधान सुलक्षणा ने 21 युवकों की टीम का गठन किया है जोकि आपदा की इस घड़ी में गरीब परिवारों की सहायता करेगा। सुलक्षणा देवी ने कहा कि अगर उपमंडलाधिकारी जवाली को वालंटियर्स की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए पंचायत की टीम हमेशा तैयार है। हर कोई पंचायत प्रधान सुलक्षणा देवी द्वारा की गई इस पहल की प्रशंसा कर रहा है। महिला प्रधान होने के नाते उसने पुरुष प्रधानों के लिए एक सन्देश दिया है कि अगर महिला प्रधान ऐसा कर सकती है तो पुरूष प्रधान क्यों नहीं।
जवाली ! उपमंडल जवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत चलवाड़ा -1 की प्रधान सुलक्षणा देवी ने वीरवार को अपना 6 माह का वेतन पंचायत को दान किया गया। ताकि किसी भी आपदा से निपटा जा सके। पंचायत प्रधान सुलक्षणा देवी ने अपने पैसों से ब्लीचिंग पाउडर, मिट्टी का तेल व फिनाइल ख़रीददकर पूरी पंचायत की नालियों में डाला है ताकि बदबू इत्यादि से बीमारी फैल न पाए।
पंचायत प्रधान सुलक्षणा ने 21 युवकों की टीम का गठन किया है जोकि आपदा की इस घड़ी में गरीब परिवारों की सहायता करेगा। सुलक्षणा देवी ने कहा कि अगर उपमंडलाधिकारी जवाली को वालंटियर्स की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए पंचायत की टीम हमेशा तैयार है। हर कोई पंचायत प्रधान सुलक्षणा देवी द्वारा की गई इस पहल की प्रशंसा कर रहा है। महिला प्रधान होने के नाते उसने पुरुष प्रधानों के लिए एक सन्देश दिया है कि अगर महिला प्रधान ऐसा कर सकती है तो पुरूष प्रधान क्यों नहीं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -