- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी ! कोई भूखा ना सोए इसके लिए हर कोई मदद करने को आगे आ रहा है। मंडी की महाजन सभा ने भी 25 परिवारों को एक महीने का राशन देने का फैसला लिया और प्रशासन को एक किट बनाकर प्रदान की। वही खाद्य सामग्री मे कोई कमी न हो इसके लिए व्यापार मंडल मंडी के प्रधान भी दुकानों में जाकर निरीक्षण कर रहे है। मंडी की महाजन सभा ने 25 परिवारों को एक महीने का राशन प्रदान किया जिसमें पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, दो किलो अलग अलग किस्म की दाले, एक किलो रिफाइंड, हल्दी, नमक, मिर्च की किट बनाकर प्रशासन को सौपी ताकि प्रशासन जरूरत मंदों तक राशन पहुंचाएं। महाजन सभा के महासचिव ने बताया कि अगर और मदद करने की आवश्कता पड़ी तो सभा पैसे इक्ठे कर मदद करेगी। उधर मंडी की किराना की दुकानों में खाद्य सामग्री की कोई कमी न रहे इसके लिए व्यापार मंडल मंडी के प्रधान दुकानों में जाकर नरीक्षण कर रहे है। प्रधान ने लोगों को आस्वश्त किया है कि लोगों को घबराने की आवशकता नही खाद्य सामग्री भरपर मात्रा में उपलब्ध है। प्रधान लोगों से सामान खरीदते वक्त एक दूसरे से दूरी पर खडे रहने का आग्रह लोगों से किया ताकि सबका स्वास्थ्य सही रहे।
मंडी ! कोई भूखा ना सोए इसके लिए हर कोई मदद करने को आगे आ रहा है। मंडी की महाजन सभा ने भी 25 परिवारों को एक महीने का राशन देने का फैसला लिया और प्रशासन को एक किट बनाकर प्रदान की। वही खाद्य सामग्री मे कोई कमी न हो इसके लिए व्यापार मंडल मंडी के प्रधान भी दुकानों में जाकर निरीक्षण कर रहे है।
मंडी की महाजन सभा ने 25 परिवारों को एक महीने का राशन प्रदान किया जिसमें पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, दो किलो अलग अलग किस्म की दाले, एक किलो रिफाइंड, हल्दी, नमक, मिर्च की किट बनाकर प्रशासन को सौपी ताकि प्रशासन जरूरत मंदों तक राशन पहुंचाएं। महाजन सभा के महासचिव ने बताया कि अगर और मदद करने की आवश्कता पड़ी तो सभा पैसे इक्ठे कर मदद करेगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उधर मंडी की किराना की दुकानों में खाद्य सामग्री की कोई कमी न रहे इसके लिए व्यापार मंडल मंडी के प्रधान दुकानों में जाकर नरीक्षण कर रहे है। प्रधान ने लोगों को आस्वश्त किया है कि लोगों को घबराने की आवशकता नही खाद्य सामग्री भरपर मात्रा में उपलब्ध है। प्रधान लोगों से सामान खरीदते वक्त एक दूसरे से दूरी पर खडे रहने का आग्रह लोगों से किया ताकि सबका स्वास्थ्य सही रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -