
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुन्दरनगर ! कोरोना वायरस के चलते लोक डाऊन की स्तिथि में मण्डी जिला की बल्ह घाटी में टमाटर व अन्य सब्जियो की फसल पर सुतली का संकट आ गया है। सुतली ना मिलने की सूरत में टमाटर ,शिमला मिर्च,घीया,खीरा ,तोरी व अन्य सब्जियां बर्बाद हो जाएगी।किसानो ने टमाटर सहित विभिन सब्जियो के बीज की पौध खेतो मे लगा दी है। वही बाढ़ भी लगाया गया है लेकिन सुतली ना होने के चलते पौध बड़ी हो कर टूटने के कगार पर पहुचने वाली है।किसानों की मांग है कि टमाटर,खीरा,घीया,तोरी, कदु, फ्रासबीन,की फसल को खेतों में सपोर्ट के लिए सुतली तुरन्त प्रसाशन थोक बिक्रेताओं को लाने की अनुमति दे। इस संकट की घड़ी में प्रसाशन व सरकार के निर्देशों के तहत जरूरी बीज,खाद,दवाईयों को किसानों को उपलब्ध करवाने के प्रयास निरन्तर जारी है।सरकार व प्रसाशन द्वारा विशेष तौर कुछ वितरकों को दी जा रही अनुमति के तहत सुतली का शीघ्र ही प्रबन्ध कर किसानों को उचित दामो पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
सुन्दरनगर ! कोरोना वायरस के चलते लोक डाऊन की स्तिथि में मण्डी जिला की बल्ह घाटी में टमाटर व अन्य सब्जियो की फसल पर सुतली का संकट आ गया है। सुतली ना मिलने की सूरत में टमाटर ,शिमला मिर्च,घीया,खीरा ,तोरी व अन्य सब्जियां बर्बाद हो जाएगी।किसानो ने टमाटर सहित विभिन सब्जियो के बीज की पौध खेतो मे लगा दी है। वही बाढ़ भी लगाया गया है लेकिन सुतली ना होने के चलते पौध बड़ी हो कर टूटने के कगार पर पहुचने वाली है।किसानों की मांग है कि टमाटर,खीरा,घीया,तोरी, कदु, फ्रासबीन,की फसल को खेतों में सपोर्ट के लिए सुतली तुरन्त प्रसाशन थोक बिक्रेताओं को लाने की अनुमति दे।
इस संकट की घड़ी में प्रसाशन व सरकार के निर्देशों के तहत जरूरी बीज,खाद,दवाईयों को किसानों को उपलब्ध करवाने के प्रयास निरन्तर जारी है।सरकार व प्रसाशन द्वारा विशेष तौर कुछ वितरकों को दी जा रही अनुमति के तहत सुतली का शीघ्र ही प्रबन्ध कर किसानों को उचित दामो पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -