- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जवाली ! नगर पंचायत ज्वाली के अन्तर्गत व्यापार मंडल ज्वाली शुक्रवार को जवाली बाजार में आ रहे वाहनों को प्रशासन द्वारा कैहरिया चौक में रोकने पर एसडीएम जवाली सलीम आजम से मिला। एसडीएम जवाली ज्वाली सलीम आजम ने उनकी समस्या को सुनने के उपरांत ज्वाली वाजार के आरा मैदान ,पुराना वस स्टैंड ज्वाली में सभी वाहन खड़े करने के निर्देश दिए हैं तथा रेलवे फाटक ज्वाली के पास दो पहिए वाहन खड़े करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाजार में कोई भी वाहन नहीं जाएगा ।और जो भी जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि वाजार में सोशल डिस्टेंसींग की पालना में कोई भी कोताही न हो। एसडीएम जवाली सलीम आजम ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ज्वाली में सोशल डिस्टेंसीगं की पालना न होने से वैक को 17 मई तक सील किया गया है। तथा वैक मैनेजर से कहा गया है कि गार्ड की उपस्थिति में एटीएम खुला रखा जाए। सोशल डिसटैसिगं वनाए रखनी है। जिससे इस कोरोना महामारी से वचा जा सके।
जवाली ! नगर पंचायत ज्वाली के अन्तर्गत व्यापार मंडल ज्वाली शुक्रवार को जवाली बाजार में आ रहे वाहनों को प्रशासन द्वारा कैहरिया चौक में रोकने पर एसडीएम जवाली सलीम आजम से मिला। एसडीएम जवाली ज्वाली सलीम आजम ने उनकी समस्या को सुनने के उपरांत ज्वाली वाजार के आरा मैदान ,पुराना वस स्टैंड ज्वाली में सभी वाहन खड़े करने के निर्देश दिए हैं तथा रेलवे फाटक ज्वाली के पास दो पहिए वाहन खड़े करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाजार में कोई भी वाहन नहीं जाएगा ।और जो भी जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि वाजार में सोशल डिस्टेंसींग की पालना में कोई भी कोताही न हो। एसडीएम जवाली सलीम आजम ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ज्वाली में सोशल डिस्टेंसीगं की पालना न होने से वैक को 17 मई तक सील किया गया है। तथा वैक मैनेजर से कहा गया है कि गार्ड की उपस्थिति में एटीएम खुला रखा जाए। सोशल डिसटैसिगं वनाए रखनी है। जिससे इस कोरोना महामारी से वचा जा सके।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -