
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुन्नी ! नगर पंचायत के प्रतिनिधियों सहित सुन्नी की व्यापारिक, समाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं सहित आम जनता ने नगर पंचायत सुन्नी में बालिका आश्रम गृह के नए भवन को प्रशासन द्वारा संस्थागत संगरोध केंद्र बनाए जाने के निर्णय को बदलने की अपील की है। नगर पंचायत अध्यक्षा श्यामा देवी, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता पूर्वउपाध्यक्षा व सदस्य गीता शर्मा, प्रधान व्यापार मंडल पवन गुप्ता, सचिव अमित वर्मा, प्रधान महिला मंडल धनी देवी गौतम, उपप्रधान घरयाणा संजय भारद्वाज, प्रधान हिम दर्शन कला केंद्र चेतराम कलसी, हनुमान मंदिर कमेटी हेतराम हरनोट सहित नगर पंचायत सदस्य व आम जनता ने जिलाधीश शिमला को पत्र लिखकर संस्थागत संगरोध केंद को बालिका आश्रम गृह के नए भवन से बदल कर अन्य स्थान पर स्थापित करने की अपील की है। बालिका आश्रम गृह इस समय निजी भवन में चल रहा है जिसको नए भवन में स्थानांतरित करने की पूरी तैयारियां हो चुकी थी। परंतु कोरोना महामारी के कारण बालिका आश्रम के नए भवन को संस्थागत संगरोध केंद बनाने से बालिका आश्रम के बच्चों को नए भवन में स्थानांतरित होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बालिका आश्रम का नया भवन सुन्नी की घनी आबादी के बीचो-बीच बना है जिससे आम जनता में भी डर का माहौल है उन्होंने जिलाधीश महोदय से संस्थागत संगरोध केंद को उप तहसील जलोग अथवा आसपास के क्षेत्र में जहां कम आबादी हो बदलने की अपील की है। शुक्रवार को इस विषय को लेकर प्रधान व्यापार मंडल पवन गुप्ता तथा सचिव अमित वर्मा द्वारा तहसीलदार सुन्नी देवपाल चौहान के माध्यम से जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।
सुन्नी ! नगर पंचायत के प्रतिनिधियों सहित सुन्नी की व्यापारिक, समाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं सहित आम जनता ने नगर पंचायत सुन्नी में बालिका आश्रम गृह के नए भवन को प्रशासन द्वारा संस्थागत संगरोध केंद्र बनाए जाने के निर्णय को बदलने की अपील की है। नगर पंचायत अध्यक्षा श्यामा देवी, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता पूर्वउपाध्यक्षा व सदस्य गीता शर्मा, प्रधान व्यापार मंडल पवन गुप्ता, सचिव अमित वर्मा, प्रधान महिला मंडल धनी देवी गौतम, उपप्रधान घरयाणा संजय भारद्वाज, प्रधान हिम दर्शन कला केंद्र चेतराम कलसी, हनुमान मंदिर कमेटी हेतराम हरनोट सहित नगर पंचायत सदस्य व आम जनता ने जिलाधीश शिमला को पत्र लिखकर संस्थागत संगरोध केंद को बालिका आश्रम गृह के नए भवन से बदल कर अन्य स्थान पर स्थापित करने की अपील की है।
बालिका आश्रम गृह इस समय निजी भवन में चल रहा है जिसको नए भवन में स्थानांतरित करने की पूरी तैयारियां हो चुकी थी। परंतु कोरोना महामारी के कारण बालिका आश्रम के नए भवन को संस्थागत संगरोध केंद बनाने से बालिका आश्रम के बच्चों को नए भवन में स्थानांतरित होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बालिका आश्रम का नया भवन सुन्नी की घनी आबादी के बीचो-बीच बना है जिससे आम जनता में भी डर का माहौल है उन्होंने जिलाधीश महोदय से संस्थागत संगरोध केंद को उप तहसील जलोग अथवा आसपास के क्षेत्र में जहां कम आबादी हो बदलने की अपील की है। शुक्रवार को इस विषय को लेकर प्रधान व्यापार मंडल पवन गुप्ता तथा सचिव अमित वर्मा द्वारा तहसीलदार सुन्नी देवपाल चौहान के माध्यम से जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -