- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जवाली ! उपमंडल जवाली के अंतर्गत व्यापार मंडल जवाली के पदाधिकारियों व दुकानदारों की बैठक एसडीएम कार्यालय जवाली में हुई जिसमें आरटीओ धर्मशाला विशाल शर्मा, एसडीएम जवाली सलीम आजम, आरएम धर्मशाला ने विशेषतौर पर शिरकत की। व्यापार मंडल के प्रधान रविन्द्र कपिला सहित दुकानदारों ने कहा कि सरकारी व निजी बसों के बस अड्डा जवाली तक न पहुंचने के कारण उनका व्यापार ठप होकर रह गया है। करीबन 35 दुकानें बंद हो चुकी हैं और कई अन्य भी बन्द होने की कगार पर हैं। जवाली बाजार से धीरे-धीरे ग्राहकों का भी पलायन हो रहा है। बस अड्डा इंचार्ज भी कैहरियां में बैठकर पर्ची काटता है जिस कारण बसें कैहरियां चौक से ही वापिस मूढ़ जाती हैं। सिविल अस्पताल जवाली व जवाली आने वाले लोग सिर पर सामान उठाकर पैदल एक किलोमीटर का सफर तय कर जवाली पहुंचते हैं। कहा कि हर बस बस अड्डा तक आए। वहीं बस मालिकों ने कहा कि उन्हें बसों को बस अड्डा तक लेकर जाने में कोई एतराज नहीं है लेकिन रेलवे फाटक बंद होने से उनको परेशानी होती है। कहा कि मार्ग भी तंग है और वाहनों के मार्ग किनारे बेतरतीब खड़ा होने से भी बस को क्रॉस करना मुश्किल हो जाता है। आरटीओ विशाल शर्मा ने समस्त बस मालिकों को निर्देश दिया कि वे बसों को बस अड्डा तक लेकर जाएं। साथ ही रेलगाड़ियों के आगमन के समय चलने वाली बसों को छूट दी गई। उन्होंने आरएम को निर्देश दिया कि अड्डा इंचार्ज बस अड्डा में बैठकर ही पर्ची काटेगा। इसके बाद आरटीओ धर्मशाला विशाल चौहान, एसडीएम जवाली सलीम आजम, तहसीलदार जवाली सन्त राम नागर, डीएसपी जवाली ओंकार चन्द, आरएम धर्मशाला ने दुकानदारों के साथ पैदल चलकर बाजार व बस अड्डा का निरीक्षण भी किया। साथ ही वाईपास मार्गों को भी देखा और कहा कि संभव हुआ तो वाईपास बनाकर इस समस्या का हल कर दिया जाएगा।
जवाली ! उपमंडल जवाली के अंतर्गत व्यापार मंडल जवाली के पदाधिकारियों व दुकानदारों की बैठक एसडीएम कार्यालय जवाली में हुई जिसमें आरटीओ धर्मशाला विशाल शर्मा, एसडीएम जवाली सलीम आजम, आरएम धर्मशाला ने विशेषतौर पर शिरकत की। व्यापार मंडल के प्रधान रविन्द्र कपिला सहित दुकानदारों ने कहा कि सरकारी व निजी बसों के बस अड्डा जवाली तक न पहुंचने के कारण उनका व्यापार ठप होकर रह गया है। करीबन 35 दुकानें बंद हो चुकी हैं और कई अन्य भी बन्द होने की कगार पर हैं। जवाली बाजार से धीरे-धीरे ग्राहकों का भी पलायन हो रहा है। बस अड्डा इंचार्ज भी कैहरियां में बैठकर पर्ची काटता है जिस कारण बसें कैहरियां चौक से ही वापिस मूढ़ जाती हैं। सिविल अस्पताल जवाली व जवाली आने वाले लोग सिर पर सामान उठाकर पैदल एक किलोमीटर का सफर तय कर जवाली पहुंचते हैं। कहा कि हर बस बस अड्डा तक आए।
वहीं बस मालिकों ने कहा कि उन्हें बसों को बस अड्डा तक लेकर जाने में कोई एतराज नहीं है लेकिन रेलवे फाटक बंद होने से उनको परेशानी होती है। कहा कि मार्ग भी तंग है और वाहनों के मार्ग किनारे बेतरतीब खड़ा होने से भी बस को क्रॉस करना मुश्किल हो जाता है। आरटीओ विशाल शर्मा ने समस्त बस मालिकों को निर्देश दिया कि वे बसों को बस अड्डा तक लेकर जाएं। साथ ही रेलगाड़ियों के आगमन के समय चलने वाली बसों को छूट दी गई। उन्होंने आरएम को निर्देश दिया कि अड्डा इंचार्ज बस अड्डा में बैठकर ही पर्ची काटेगा। इसके बाद आरटीओ धर्मशाला विशाल चौहान, एसडीएम जवाली सलीम आजम, तहसीलदार जवाली सन्त राम नागर, डीएसपी जवाली ओंकार चन्द, आरएम धर्मशाला ने दुकानदारों के साथ पैदल चलकर बाजार व बस अड्डा का निरीक्षण भी किया। साथ ही वाईपास मार्गों को भी देखा और कहा कि संभव हुआ तो वाईपास बनाकर इस समस्या का हल कर दिया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -