
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल ! जनजातीय लाहौल घाटी में शनिवार को केंलग उदयपुर सड़क का निरीक्षण किया गया ! जिला लाहौल में बस सेवा शुरू करने को लेकर जिला प्रशासन और एचआरटीसी की टीम ने केंलग उदयपुर सड़कों का निरिक्षण किया ! निरिक्षण के दौरान कारगा और क्वांग नाले के पास सड़क तंग पाई गई है ! इसकी सूचना बीआरओ 94 आरसीसी को सूचित कर दिया गया है ! रविवार को टीम केंलग, सिस्सु और केंलग , दारचा सड़क का निरिक्षण करेंगे ! निरिक्षण में अगर सड़क दुरस्त पाई जाती है और मौसम अनुकूल रहा तो सोमवार से तीन माह बाद घाटी के भीतर निगम की बस सेवा शुरू हो जाएगी ! शनिवार को जिला प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार होशियार सिंह और हिमाचल पथ परिवहन निगम की तरफ से सोहनलाल निरिक्षण दल में शामिल रहे ! हिमाचल पथ परिवहन निगम के आर एम मंगल चंद मनेपा ने कहा है कि 4 मार्च को निगम का 19 सदस्य दल भुंतर से तांदी डाइट में हैलीकॉप्टर के जरिए लाहौल घाटी में पहुंचे थे और अब सड़क निरिक्षण के बाद पांगी घाटी के लिए बस सेवा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी !
लाहौल ! जनजातीय लाहौल घाटी में शनिवार को केंलग उदयपुर सड़क का निरीक्षण किया गया ! जिला लाहौल में बस सेवा शुरू करने को लेकर जिला प्रशासन और एचआरटीसी की टीम ने केंलग उदयपुर सड़कों का निरिक्षण किया ! निरिक्षण के दौरान कारगा और क्वांग नाले के पास सड़क तंग पाई गई है ! इसकी सूचना बीआरओ 94 आरसीसी को सूचित कर दिया गया है ! रविवार को टीम केंलग, सिस्सु और केंलग , दारचा सड़क का निरिक्षण करेंगे ! निरिक्षण में अगर सड़क दुरस्त पाई जाती है और मौसम अनुकूल रहा तो सोमवार से तीन माह बाद घाटी के भीतर निगम की बस सेवा शुरू हो जाएगी ! शनिवार को जिला प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार होशियार सिंह और हिमाचल पथ परिवहन निगम की तरफ से सोहनलाल निरिक्षण दल में शामिल रहे !
हिमाचल पथ परिवहन निगम के आर एम मंगल चंद मनेपा ने कहा है कि 4 मार्च को निगम का 19 सदस्य दल भुंतर से तांदी डाइट में हैलीकॉप्टर के जरिए लाहौल घाटी में पहुंचे थे और अब सड़क निरिक्षण के बाद पांगी घाटी के लिए बस सेवा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी !
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -