
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर । एस आई यू बिलासपुर टीम ने आज बरोटा सड़क (बल्ह मोड़) के पास आज नाकाबंदी की हुए थी। नाकाबंदी के दौरान एस आई यू टीम ने दो लोगो के पास से 3.89 ग्राम हेरोईन बारमद की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार एस आई यू बिलासपुर टीम अनिल शर्मा की अगुवाई में आरक्षी राजेश ठाकुर व आरक्षी मनीष ठाकुर के साथ उन्होंने बल्ह मोड़ के पास नाकाबंदी की थी। इस नाकाबंदी के दौरान तरघेल से बरोटा रोड स्थान बल्ह मोड़ के पास एक कार नम्बर HP06 B 1897 आई और जब उसे रोका गया और उसमे बैठे शशिकांत पुत्र प्यार चंद गांव बेहड़ा डा0 डुमैहर तह0 घुमारवीं जिला बिलासपुर उम्र 30 साल और सन्तोष कुमार पुत्र बलदेव सिंह गाँव व डाकघर तडौन के कब्जे से 3.89 ग्राम हिरोइन बरामद की गयी ।इस कार को शशिकांत चला रहा था तथा सन्तोष कुमार इसके साथ बैठा था ।एन डी पी एस की धारा 21,25,29 के अंतर्गत थाना भराड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है ।
बिलासपुर । एस आई यू बिलासपुर टीम ने आज बरोटा सड़क (बल्ह मोड़) के पास आज नाकाबंदी की हुए थी। नाकाबंदी के दौरान एस आई यू टीम ने दो लोगो के पास से 3.89 ग्राम हेरोईन बारमद की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एस आई यू बिलासपुर टीम अनिल शर्मा की अगुवाई में आरक्षी राजेश ठाकुर व आरक्षी मनीष ठाकुर के साथ उन्होंने बल्ह मोड़ के पास नाकाबंदी की थी। इस नाकाबंदी के दौरान तरघेल से बरोटा रोड स्थान बल्ह मोड़ के पास एक कार नम्बर HP06 B 1897 आई और जब उसे रोका गया और उसमे बैठे शशिकांत पुत्र प्यार चंद गांव बेहड़ा डा0 डुमैहर तह0 घुमारवीं जिला बिलासपुर उम्र 30 साल और सन्तोष कुमार पुत्र बलदेव सिंह गाँव व डाकघर तडौन के कब्जे से 3.89 ग्राम हिरोइन बरामद की गयी ।इस कार को शशिकांत चला रहा था तथा सन्तोष कुमार इसके साथ बैठा था ।एन डी पी एस की धारा 21,25,29 के अंतर्गत थाना भराड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -