- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग । दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाएं सामने आ रही हैं। हजारों लोग हजारों तरह के इलाज और देशी नुख्शे बताकर अपना उल्लू सीधा करने पर लगे हुए हैं। कहीं लोगों की जाने जा रही हैं तो कही स्वार्थी साधु-महात्मा, मोलवी आदि ने कोरोनों को पैसे बनाने का जरिया बना लिया है। ऐसी ही अफवाह हिमाचल प्रदेश में देवी-देवताओं के नाम पर फैलाई जा रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है कि देव माहूनाग या कमरूनाग ने लोगों को कहा है कि वह बिना दूध की चाय बनाकर पीएं कोरोना ठीक हो जाएगा यह सरासर अफवाह है। इस का देवी-देवताओं से कोई लेना देना नहीं है। देव मूल माहूनाग के कारदारों ने बताया है कि पानी में चाय पत्ति उबाल कर पीने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है और यह केवल आज के दिन ही हो सकता है। इस तरह की बात आज ही सुनने को मिली है। यह बात सरासर अफवाह है ! बता दें की इस तरह की कोई भी बात मूल माहू नाग जी की तरफ से नहीं कही गई है, तथा विश्व हिंदू परिषद करसोग व बजरंग दल के नेता चेतन शर्मा ने कहा कि पिछले कल जो सोशल मीडिया में मांहू नाग देवता द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित जो टिप्पणी हुई है वह निराधार है तथा जिन लोगों ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर उछाली है उनके खिलाफ आईटी एक्ट के अनुसार गिरफ्तारी की जाये तथा सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि कृपा इसे आगे न फैलाएं।
करसोग । दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाएं सामने आ रही हैं। हजारों लोग हजारों तरह के इलाज और देशी नुख्शे बताकर अपना उल्लू सीधा करने पर लगे हुए हैं। कहीं लोगों की जाने जा रही हैं तो कही स्वार्थी साधु-महात्मा, मोलवी आदि ने कोरोनों को पैसे बनाने का जरिया बना लिया है।
ऐसी ही अफवाह हिमाचल प्रदेश में देवी-देवताओं के नाम पर फैलाई जा रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है कि देव माहूनाग या कमरूनाग ने लोगों को कहा है कि वह बिना दूध की चाय बनाकर पीएं कोरोना ठीक हो जाएगा यह सरासर अफवाह है। इस का देवी-देवताओं से कोई लेना देना नहीं है। देव मूल माहूनाग के कारदारों ने बताया है कि पानी में चाय पत्ति उबाल कर पीने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है और यह केवल आज के दिन ही हो सकता है। इस तरह की बात आज ही सुनने को मिली है। यह बात सरासर अफवाह है !
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बता दें की इस तरह की कोई भी बात मूल माहू नाग जी की तरफ से नहीं कही गई है, तथा विश्व हिंदू परिषद करसोग व बजरंग दल के नेता चेतन शर्मा ने कहा कि पिछले कल जो सोशल मीडिया में मांहू नाग देवता द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित जो टिप्पणी हुई है वह निराधार है तथा जिन लोगों ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर उछाली है उनके खिलाफ आईटी एक्ट के अनुसार गिरफ्तारी की जाये तथा सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि कृपा इसे आगे न फैलाएं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -