
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर 8 जून ! बिलासपुर जिला में आज राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। जिसके तहत जिला के 5 जगहो पर बाढ़ए भूस्खलनए आग लगने से प्रतीकात्मक नुकसान मानकर बचाव.राहत कार्यों का मॉक अभ्यास किया गया। यह सूचना मॉक ड्रिल जिला आपातकाल संचालन केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी जा रही है। उपमंडल सदर के अंतर्गत चांदपुर पुल के समीप गांव बधयात में बाढ़ की स्थिति में लोगों के बचाव व राहत कार्यए ब्वॉय स्कूल बिलासपुर में आग लगने की स्थिति में छात्रों को सुरक्षित निकालना राहत एवं बचाव कार्यए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में आपदा की स्थिति में अधिक संख्या में घायलों के पहुंचने पर फर्स्ट ऐड एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने बामटा चौक पर भूस्खलन के कारण आई आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यए कोलडैम में अत्यधिक बारिश होने पर लव कुश टनल से पानी छोड़ने से आस.पास के गांव में राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया। चार जगह पर आपदा की सूचना मिली जिसमे प्रथम स्थल बधियत में 100 लोगों को रेस्क्यू किया गया जिसमे 53 पुरुष 47 महिलाए शामिल हैं ।सभी सुकुश्ल हैं। द्वितीय स्थल जीएसएसएस रौडा में 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया जिनमे 4 घायल थे जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा गया और भेजे गए 4 लोग भी अब स्टेबल हैं । तीसरी साइट क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 8 लोगों को रेस्क्यू किया गया जिनमे से 3 को फ्रैक्चर है जो उपचाराधीन हैं और स्थिति ठीक है । बाकि चार बेहोशी में मिले जिनकी अब स्थिति ठीक है। चौथी साइट बिलासपुर घुमारवीं सड़क पर बामटा स्थल पर 5 लोगों को बचाया गया जिनमे से 2 आंशिक रूप से गले और 2 गंभीर स्थिति में थे और एक बेहोशी की हालत में मिले हस्पताल भेज दिया गया और उनका इलाज किया गया अब स्थिति सामान्य है ।किसी भी प्रकार की जान माल की कोई हानि नहीं हुई है । अभ्यास में पुलिस बलए होम गार्डए अर्धसैनिक बलए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल जैसी केंद्रीय एजेंसियों के अलावा जिला के आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के 180 अधिकारी एवं कर्मचारीयों हिस्सा लिया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
बिलासपुर 8 जून ! बिलासपुर जिला में आज राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। जिसके तहत जिला के 5 जगहो पर बाढ़ए भूस्खलनए आग लगने से प्रतीकात्मक नुकसान मानकर बचाव.राहत कार्यों का मॉक अभ्यास किया गया। यह सूचना मॉक ड्रिल जिला आपातकाल संचालन केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी जा रही है।
उपमंडल सदर के अंतर्गत चांदपुर पुल के समीप गांव बधयात में बाढ़ की स्थिति में लोगों के बचाव व राहत कार्यए ब्वॉय स्कूल बिलासपुर में आग लगने की स्थिति में छात्रों को सुरक्षित निकालना राहत एवं बचाव कार्यए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में आपदा की स्थिति में अधिक संख्या में घायलों के पहुंचने पर फर्स्ट ऐड एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने बामटा चौक पर भूस्खलन के कारण आई आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यए कोलडैम में अत्यधिक बारिश होने पर लव कुश टनल से पानी छोड़ने से आस.पास के गांव में राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया। चार जगह पर आपदा की सूचना मिली जिसमे प्रथम स्थल बधियत में 100 लोगों को रेस्क्यू किया गया जिसमे 53 पुरुष 47 महिलाए शामिल हैं ।सभी सुकुश्ल हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
द्वितीय स्थल जीएसएसएस रौडा में 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया जिनमे 4 घायल थे जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा गया और भेजे गए 4 लोग भी अब स्टेबल हैं ।
तीसरी साइट क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 8 लोगों को रेस्क्यू किया गया जिनमे से 3 को फ्रैक्चर है जो उपचाराधीन हैं और स्थिति ठीक है । बाकि चार बेहोशी में मिले जिनकी अब स्थिति ठीक है।
चौथी साइट बिलासपुर घुमारवीं सड़क पर बामटा स्थल पर 5 लोगों को बचाया गया जिनमे से 2 आंशिक रूप से गले और 2 गंभीर स्थिति में थे और एक बेहोशी की हालत में मिले हस्पताल भेज दिया गया और उनका इलाज किया गया अब स्थिति सामान्य है ।किसी भी प्रकार की जान माल की कोई हानि नहीं हुई है ।
अभ्यास में पुलिस बलए होम गार्डए अर्धसैनिक बलए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल जैसी केंद्रीय एजेंसियों के अलावा जिला के आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के 180 अधिकारी एवं कर्मचारीयों हिस्सा लिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -