- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज देर सांय अधिकारियों के साथ घुमारवीं-सुन्हानी बरठीं सड़क का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित बनाने तथा निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि यह सड़क घुमारवीं क्षेत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है जो सुन्हानी, बरठीं और आस-पास के गांवों को मुख्य बाजार से जोड़ती है। इस सड़क का पुनः सुचारू संचालन हो जाने से स्थानीय लोगों, किसानों तथा स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान राजेश धर्माणी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में गति लाई जाए और सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बरसात से क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत के साथ-साथ नालियों की उचित व्यवस्था और जल निकासी तंत्र को भी मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में सड़क को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह सड़क बरसात के मौसम में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगानी पड़ी थी। लगातार वर्षा और भूस्खलन के चलते सड़क के कई हिस्सों पर दरारें और गड्ढे बन गए थे, जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने लोगों को आश्वास्त किया कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगी और सभी निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूर्ण किया जाएगा ताकि लोगों आम जनमानस को लाभ मिल सके।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -