
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 15 मई [ शिवानी ] ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के सौजन्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चम्बा द्वारा अंतरराष्ट्रीय कंगारू देखभाल जागरूकता दिवस 2023 का आयोजन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र जिला चम्बा एवं कंगारू मदर केयर यूनिट पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज चम्बा के कक्ष में किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग चम्बा में कार्यरत स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर तथा जिला पोषण समन्वयक पूनम सहगल द्वारा उपस्थित स्वास्थ्य प्रदाताओं जिनमें एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र, जीएनएम की छात्राएं , एमसीएच का स्टाफ एवं गर्भवती व धात्री महिलाएं शामिल थी को कंगारू केयर के बारे में विस्तार से बताया गया । उन्होंने बताया की हर साल 15 मई को राष्ट्रीय स्तर पर कंगारू देखभाल जागरूकता दिवस विश्व भर में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य जन्म से पूर्व एवं कम वजन के साथ पैदा हुए बच्चों को त्वचा से त्वचा संपर्क द्वारा गर्माहट देकर उनके जीवन को बचाना है ।क्योंकि इन बच्चों में एक तो रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है जिस कारण इन्हें( हाइपोथर्मिया )ठंड लगने के चांस एवं संक्रमण होने के ज्यादा खतरे रहते हैं । अगर जन्म के उपरांत इन कम वजन एवं समय पूर्व पैदा होने वाले बच्चों को मां या परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा कंगारू केयर प्रदान की जाए तो इनका जीवन बचाने के साथ-साथ उन्हें और भी कई लाभ हो सकते हैं जैसे कंगारू केयर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि बच्चे को त्वचा से त्वचा द्वारा गर्माहट देकर उसकी सांसों के एवम रक्त परिसंचरण को नियमित किया जा सकता है। और बच्चा गहरी नींद में सोता है,बच्चे का शरीरिक विकास व वृद्धि तेजी से होती है। माँ व बच्चे में प्यार का बंधन मजबूत होता है। साथ ही माँ में दूध बनने की प्रक्रिया तेज होती है।इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को वीडियो दिखा कर कंगारू देखभाल देने की बिधि के बारे में भी समझाया गया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 15 मई [ शिवानी ] ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के सौजन्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चम्बा द्वारा अंतरराष्ट्रीय कंगारू देखभाल जागरूकता दिवस 2023 का आयोजन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र जिला चम्बा एवं कंगारू मदर केयर यूनिट पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज चम्बा के कक्ष में किया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग चम्बा में कार्यरत स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर तथा जिला पोषण समन्वयक पूनम सहगल द्वारा उपस्थित स्वास्थ्य प्रदाताओं जिनमें एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र, जीएनएम की छात्राएं , एमसीएच का स्टाफ एवं गर्भवती व धात्री महिलाएं शामिल थी को कंगारू केयर के बारे में विस्तार से बताया गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया की हर साल 15 मई को राष्ट्रीय स्तर पर कंगारू देखभाल जागरूकता दिवस विश्व भर में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य जन्म से पूर्व एवं कम वजन के साथ पैदा हुए बच्चों को त्वचा से त्वचा संपर्क द्वारा गर्माहट देकर उनके जीवन को बचाना है ।क्योंकि इन बच्चों में एक तो रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है जिस कारण इन्हें( हाइपोथर्मिया )ठंड लगने के चांस एवं संक्रमण होने के ज्यादा खतरे रहते हैं ।
अगर जन्म के उपरांत इन कम वजन एवं समय पूर्व पैदा होने वाले बच्चों को मां या परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा कंगारू केयर प्रदान की जाए तो इनका जीवन बचाने के साथ-साथ उन्हें और भी कई लाभ हो सकते हैं जैसे कंगारू केयर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि बच्चे को त्वचा से त्वचा द्वारा गर्माहट देकर उसकी सांसों के एवम रक्त परिसंचरण को नियमित किया जा सकता है। और बच्चा गहरी नींद में सोता है,बच्चे का शरीरिक विकास व वृद्धि तेजी से होती है।
माँ व बच्चे में प्यार का बंधन मजबूत होता है। साथ ही माँ में दूध बनने की प्रक्रिया तेज होती है।इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को वीडियो दिखा कर कंगारू देखभाल देने की बिधि के बारे में भी समझाया गया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -