
बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त। क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर । सभी सड़कें भारी जगह जगह बंद । अनेक स्थानों पर घरों व गौ शालाओ पर हुआ भुस्खलन ।
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 14 अगस्त [ विशाल सूद ] ! राजगढ़ व इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटो से मुसलाधार बारिश हो रही है जो लगातार जारी है अभी तक राजगढ़ उप मंडल में लगभग 110 एम एम बारिश रिकार्ड की जा चुकी है । भारी बारिश के कारण उप तहसील पझोता के बखोग गांव में गीता देवी के रिहायशी मकान के साथ भारी भुस्खलन के कारण शौचालय गिरा गया व मकान को भी खतरा पैदा हो गया है । उनके मकान के साथ बने स्टोर में रखे सेब भी भारी भुस्खलन में बह गए । इसके साथ साथ राजगढ़ तहसील के थड़ा गांव में बबलू की गौ शाला पर भारी मलबा आ गया जिसके कारण गौशाला में दौ गाय व एक बछड़ा मलबे में दब कर मर गए और इसी जगह पर खड़ी एक पिकअप जीप मलबे की चपेट में आ गई । इसके अलावा सैर जगास में राकेश की गौ शाला भी मलबे की चपेट में आ गई जिसमें एक बछड़ा मर गया। उधर दाहन पंचायत के कुफटू गांव में प्रेम सुख के मकान की एक दिवार भारी भुस्खलन के कारण गिर गई और सारा मलबा उसके मकान में घूस गया । उधर धार बघेडा में भी एक रिहायशी मकान भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया । उधर सनौरा नेरीपुल सड़क पर शलैच पुल के पास सेब से भरा एक ट्रक नंबर एच पी 07 डी 7868 बझेतू नदी में जा गिरा । गनीमत यह रही कि ट्रक चालक ने समय रहते छंलाग लगा कर अपनी जान बचा ली अब अगर सड़कों की बात करें तो नेरीपुल सनौरा सड़क, राजगढ़ हाब्बन सड़क ,हाब्बन चंदोल सड़क ,चंदोल मामला मानवा पैनकुफर सड़क , राजगढ़ बडगला सड़क ,हलोनीपूल दाहन सड़क,हाब्बन धमून सड़क जगह जगह भारी मलबा आने के कारण बंद हो गई है । यानि राजगढ़ उपमंडल की सभी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है । लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हिमेद्र शर्मा के अनुसार पूरे क्षेत्र में लगभग एक दर्जन जे सी बी मशीनें लगा कर सड़कों को खोलने का कार्य आज सुबह से ही युद्व स्तर पर जारी है । कम क्षतिग्रस्त सड़कों को देर शाम तक खोल दिया जाएगा और बाकि सड़के कल तक ही यातायात के लिए खुल पाएगी । सड़कों को खोलने का विभाग पूरा प्रयास कर रहा है । इस बारिश जन जीवन पूरी तरह ठप्प हो गया है । उप तहसील पझोता के कुछ क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद पड़ी है जिससे लोगों की सम्सया और भी बढ़ गई है । और पूरे क्षेत्र से नुकसान की सुचना एकत्र करने के लिए एस डी एम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर स्वयं मोर्चा संभाले है । और सभी पटवारीयो के साथ लगातार संपर्क बना रहे हैं । ताकि बारिश से हो रहे नुकसान का समय पर आंकलन हो सके और लोगों को समय पर राहत राशि प्रदान की जा सके । यहां क्षेत्र गिरी नदी ,पाताल नदी,पैरवी नदी , बझेतू नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है । एस डी एम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि वे नदी नालों व भुस्खलन वाले क्षेत्रों में ना जाए अनावश्यक यात्रा ना करें जरूरी हो तभी घरों से बाहर न निकले । और किसी भी प्रकार की समस्या पर जल्द से जल्द प्रशासन से संपर्क करें ।
सिरमौर , 14 अगस्त [ विशाल सूद ] ! राजगढ़ व इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटो से मुसलाधार बारिश हो रही है जो लगातार जारी है अभी तक राजगढ़ उप मंडल में लगभग 110 एम एम बारिश रिकार्ड की जा चुकी है । भारी बारिश के कारण उप तहसील पझोता के बखोग गांव में गीता देवी के रिहायशी मकान के साथ भारी भुस्खलन के कारण शौचालय गिरा गया व मकान को भी खतरा पैदा हो गया है ।
उनके मकान के साथ बने स्टोर में रखे सेब भी भारी भुस्खलन में बह गए । इसके साथ साथ राजगढ़ तहसील के थड़ा गांव में बबलू की गौ शाला पर भारी मलबा आ गया जिसके कारण गौशाला में दौ गाय व एक बछड़ा मलबे में दब कर मर गए और इसी जगह पर खड़ी एक पिकअप जीप मलबे की चपेट में आ गई । इसके अलावा सैर जगास में राकेश की गौ शाला भी मलबे की चपेट में आ गई जिसमें एक बछड़ा मर गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उधर दाहन पंचायत के कुफटू गांव में प्रेम सुख के मकान की एक दिवार भारी भुस्खलन के कारण गिर गई और सारा मलबा उसके मकान में घूस गया । उधर धार बघेडा में भी एक रिहायशी मकान भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया । उधर सनौरा नेरीपुल सड़क पर शलैच पुल के पास सेब से भरा एक ट्रक नंबर एच पी 07 डी 7868 बझेतू नदी में जा गिरा ।
गनीमत यह रही कि ट्रक चालक ने समय रहते छंलाग लगा कर अपनी जान बचा ली अब अगर सड़कों की बात करें तो नेरीपुल सनौरा सड़क, राजगढ़ हाब्बन सड़क ,हाब्बन चंदोल सड़क ,चंदोल मामला मानवा पैनकुफर सड़क , राजगढ़ बडगला सड़क ,हलोनीपूल दाहन सड़क,हाब्बन धमून सड़क जगह जगह भारी मलबा आने के कारण बंद हो गई है ।
यानि राजगढ़ उपमंडल की सभी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है । लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हिमेद्र शर्मा के अनुसार पूरे क्षेत्र में लगभग एक दर्जन जे सी बी मशीनें लगा कर सड़कों को खोलने का कार्य आज सुबह से ही युद्व स्तर पर जारी है । कम क्षतिग्रस्त सड़कों को देर शाम तक खोल दिया जाएगा और बाकि सड़के कल तक ही यातायात के लिए खुल पाएगी ।
सड़कों को खोलने का विभाग पूरा प्रयास कर रहा है । इस बारिश जन जीवन पूरी तरह ठप्प हो गया है । उप तहसील पझोता के कुछ क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद पड़ी है जिससे लोगों की सम्सया और भी बढ़ गई है । और पूरे क्षेत्र से नुकसान की सुचना एकत्र करने के लिए एस डी एम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर स्वयं मोर्चा संभाले है । और सभी पटवारीयो के साथ लगातार संपर्क बना रहे हैं ।
ताकि बारिश से हो रहे नुकसान का समय पर आंकलन हो सके और लोगों को समय पर राहत राशि प्रदान की जा सके । यहां क्षेत्र गिरी नदी ,पाताल नदी,पैरवी नदी , बझेतू नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है । एस डी एम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि वे नदी नालों व भुस्खलन वाले क्षेत्रों में ना जाए अनावश्यक यात्रा ना करें जरूरी हो तभी घरों से बाहर न निकले । और किसी भी प्रकार की समस्या पर जल्द से जल्द प्रशासन से संपर्क करें ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -