
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 21 मई ! माननीय प्रोफेसर (डॉ.) अमित कंसल, स्वतंत्र निदेशक एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा दिनाँक:19.05.2023 से 21.05.2023 तक चमेरा-II व III पावर स्टेशन का दौरा किया गया। दिनाँक :19.05.2023 को पावर स्टेशन में पहुंचने पर पावर स्टेशन प्रमुख श्री बिक्रम सिंह व अन्य वरि. अधिकारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, साथ ही के.औ.सु.बल के जवानों द्वारा उन्हें सलामी भी दी गई । पावर स्टेशन में अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने दिनाँक: 20.05.2023 को चमेरा-II व चमेरा-III पावर स्टेशन में हो रहे राजभाषा कार्यों का निरीक्षण किया और निरीक्षण पंजीका में अपनी टिप्पणी दर्ज की । तत्पश्चात ,उन्होने चमेरा-II व III पावर स्टेशन के पावर हाऊस व बाँध स्थलों का दौरा किया और इस दौरान चमेरा-II व चमेरा-III बाँध स्थल पर उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया और चमेरा-III बाँध स्थल पर रावी नदी की पूजा भी की । इसके साथ ही दोनों पावर स्टेशनों में अपने दौरे के दौरान उन्होने पावर हाऊस व बाँध स्थलों के विभिन्न घटकों का निरीक्षण किया व यहाँ तैनात कार्मिकों से विचार-विमर्श करते हुए यहाँ चल रहे कार्यों व विभिन्न घटकों के रखरखाव हेतु किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया तथा चमेरा-II व III में चल रहे कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए उन्होंने दोनों पावर स्टेशन के टीम वर्क की सराहना की । अधिकारियों तथा कार्मिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पावर स्टेशनों का कार्य बहुत अच्छे से चल रहा है और आप सब आगे भी इसी मेहनत व लगन से पावर स्टेशन व एनएचपीसी के लिए कार्य करते रहें । उन्होंने आगे कहा कि एनएचपीसी निगम, विद्युत क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अपने पावर स्टेशन के माध्यम से प्रतिवर्ष सी.एस.आर. के तहत स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, ग्रामीण विकास, कला व संस्कृति तथा सामाजिक उत्थान में भी अहम भूमिका निभा रहा है और आप सब विकास कार्यों के इस क्रम को आगे भी यथासंभव जारी रखें । मुझे खुशी है कि एनएचपीसी ने चमेरा-II पावर स्टेशन के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल, चम्बा में 128 स्लाइस सी. टी. स्कैन तथा 1.5 टेसला एम. आर. आई. मशीनें लगवाने हेतु 15.03 करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इन मशीनों की चंबा जिला चिकित्सालय में नितांत आवश्यकता थी, क्योंकि इससे पहले सी.टी. स्कैन व एम.आर.आई. के लिए लोगों को पठानकोट या दूसरे शहरों में जाना पड़ता था जो कि उनके लिए काफी खर्चीला व असुविधाजनक था । इसी के साथ एनएचपीसी चमेरा-II पावर स्टेशन व जिला प्रशासन, चम्बा के बीच 52 स्कूलों (30 प्राईमरी स्कूल व 22 मिडिल स्कूल) के निर्माण के संबंध में 09.05 करोड़ रूपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें से 01.81 करोड़ रूपए जारी किए जा चुके हैं । एन एच पी सी एवं जिला प्रशासन चम्बा के मध्य जिला चम्बा में हाइड्रोजन गैस उत्पादन से संबन्धित (अनुमानित लागत लगभग 20 करोड़) समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे पर्यावरण को साफ व स्वच्छ रखने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा । इसके साथ ही शीतला पुल, करियाँ-भडि़याँ पुल व अन्य छोटे-बड़े महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण करके यहाँ के स्थानीय लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने और उनके बीच सामजस्य लाने का काम भी एनएचपीसी ने अपने पावर स्टेशनों के माध्यम से बखूबी किया है। इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं, मुझे उम्मीद है कि आगे भी आप सब इसी तन्मयता से देश के विकास कार्यों में अपना महत्पूर्ण योगदान देते रहेंगे । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 21 मई ! माननीय प्रोफेसर (डॉ.) अमित कंसल, स्वतंत्र निदेशक एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा दिनाँक:19.05.2023 से 21.05.2023 तक चमेरा-II व III पावर स्टेशन का दौरा किया गया। दिनाँक :19.05.2023 को पावर स्टेशन में पहुंचने पर पावर स्टेशन प्रमुख श्री बिक्रम सिंह व अन्य वरि. अधिकारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, साथ ही के.औ.सु.बल के जवानों द्वारा उन्हें सलामी भी दी गई ।
पावर स्टेशन में अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने दिनाँक: 20.05.2023 को चमेरा-II व चमेरा-III पावर स्टेशन में हो रहे राजभाषा कार्यों का निरीक्षण किया और निरीक्षण पंजीका में अपनी टिप्पणी दर्ज की । तत्पश्चात ,उन्होने चमेरा-II व III पावर स्टेशन के पावर हाऊस व बाँध स्थलों का दौरा किया और इस दौरान चमेरा-II व चमेरा-III बाँध स्थल पर उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया और चमेरा-III बाँध स्थल पर रावी नदी की पूजा भी की । इसके साथ ही दोनों पावर स्टेशनों में अपने दौरे के दौरान उन्होने पावर हाऊस व बाँध स्थलों के विभिन्न घटकों का निरीक्षण किया व यहाँ तैनात कार्मिकों से विचार-विमर्श करते हुए यहाँ चल रहे कार्यों व विभिन्न घटकों के रखरखाव हेतु किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया तथा चमेरा-II व III में चल रहे कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए उन्होंने दोनों पावर स्टेशन के टीम वर्क की सराहना की ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अधिकारियों तथा कार्मिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पावर स्टेशनों का कार्य बहुत अच्छे से चल रहा है और आप सब आगे भी इसी मेहनत व लगन से पावर स्टेशन व एनएचपीसी के लिए कार्य करते रहें । उन्होंने आगे कहा कि एनएचपीसी निगम, विद्युत क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अपने पावर स्टेशन के माध्यम से प्रतिवर्ष सी.एस.आर. के तहत स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, ग्रामीण विकास, कला व संस्कृति तथा सामाजिक उत्थान में भी अहम भूमिका निभा रहा है और आप सब विकास कार्यों के इस क्रम को आगे भी यथासंभव जारी रखें ।
मुझे खुशी है कि एनएचपीसी ने चमेरा-II पावर स्टेशन के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल, चम्बा में 128 स्लाइस सी. टी. स्कैन तथा 1.5 टेसला एम. आर. आई. मशीनें लगवाने हेतु 15.03 करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इन मशीनों की चंबा जिला चिकित्सालय में नितांत आवश्यकता थी, क्योंकि इससे पहले सी.टी. स्कैन व एम.आर.आई. के लिए लोगों को पठानकोट या दूसरे शहरों में जाना पड़ता था जो कि उनके लिए काफी खर्चीला व असुविधाजनक था ।
इसी के साथ एनएचपीसी चमेरा-II पावर स्टेशन व जिला प्रशासन, चम्बा के बीच 52 स्कूलों (30 प्राईमरी स्कूल व 22 मिडिल स्कूल) के निर्माण के संबंध में 09.05 करोड़ रूपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें से 01.81 करोड़ रूपए जारी किए जा चुके हैं ।
एन एच पी सी एवं जिला प्रशासन चम्बा के मध्य जिला चम्बा में हाइड्रोजन गैस उत्पादन से संबन्धित (अनुमानित लागत लगभग 20 करोड़) समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे पर्यावरण को साफ व स्वच्छ रखने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा ।
इसके साथ ही शीतला पुल, करियाँ-भडि़याँ पुल व अन्य छोटे-बड़े महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण करके यहाँ के स्थानीय लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने और उनके बीच सामजस्य लाने का काम भी एनएचपीसी ने अपने पावर स्टेशनों के माध्यम से बखूबी किया है। इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं, मुझे उम्मीद है कि आगे भी आप सब इसी तन्मयता से देश के विकास कार्यों में अपना महत्पूर्ण योगदान देते रहेंगे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -