
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,25 मार्च ! राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा जिला चम्बा के विकास खण्ड सलूणी में चलाए जा रहे गुलेल ग्रोहण तथा कांधवारा जलागम परियोजना के कसानों - बागवानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सलूणी में किया गया। जिस में 40 उद्यमी किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यशाला के मे उपस्तिथ लोगों को परियोजना के अन्तर्गत तैयार की गई नर्सरी व बगीचे गुवाड़ी में ले जाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बागवानी विकास अधिकारी सलूणी अनिल डोगरा उपस्तिथ रहे। उन्होनें उपस्थित लोगों को बागवानी प्रबंधन की बराबरीकियो की जानकारी सभी से को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आज हमे आधुनिक बागवानी करने की आवश्यकता है। जिस के लिए विभाग किसानो बागवानों के साथ सिधे संपर्क मे है। उन्होंनें किसानों को नये पौधा लगते हुए क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि कटिंग प्रूनिंग सेब के पौधे को बनाने मे अहम भूमिका निभाता है। इस के साथ ही पौधो मे लगने वाली बीमारीयो तथा उस के निवारण की जानकारी भी किसानों को उपलब्ध करवाई। इस कार्यक्रम में स्पार्क संस्था के संस्थापक प्रदीप आजाद भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंनें कहा कि स्पार्क संस्था नाबार्ड के सौजन्य से ग्रमीण लोगो के विकास के लिए अनेक बहुउदेशीय परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। जिस से जरुरतमंद लोगो को लाभ भी प्राप्त हो रहा है। उन्होनें कहा कि संस्था मुख्यत पाच मुख्य बिंदुओं को ध्यान मे रख कर काम कर रही है जिस मे मुख्य जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर के सरक्षण को ले कर काम किया जा रहा है लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्पार्क संस्था तथा नाबार्ड का सयुक्त प्रयास है कि किसानो तथा बागवानो की आय में वृद्धि हो। इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन संस्था समय समय पर करती रह्ती है ताकि प्रशिक्षण मे उपलब्ध जानकारी से किसान खेती बाड़ी में आ रही समस्यायों का समाधान करने में सक्षम हो सकें। इस मौके रोहित शर्मा, कुलदीप सिंह ठाकुर, सोमन्द्र शर्मा, साहिल ठाकुर हिंग राज, मनोज, तिलक ,आदि उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,25 मार्च ! राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा जिला चम्बा के विकास खण्ड सलूणी में चलाए जा रहे गुलेल ग्रोहण तथा कांधवारा जलागम परियोजना के कसानों - बागवानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सलूणी में किया गया। जिस में 40 उद्यमी किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस कार्यशाला के मे उपस्तिथ लोगों को परियोजना के अन्तर्गत तैयार की गई नर्सरी व बगीचे गुवाड़ी में ले जाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बागवानी विकास अधिकारी सलूणी अनिल डोगरा उपस्तिथ रहे। उन्होनें उपस्थित लोगों को बागवानी प्रबंधन की बराबरीकियो की जानकारी सभी से को अवगत करवाया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि आज हमे आधुनिक बागवानी करने की आवश्यकता है। जिस के लिए विभाग किसानो बागवानों के साथ सिधे संपर्क मे है। उन्होंनें किसानों को नये पौधा लगते हुए क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि कटिंग प्रूनिंग सेब के पौधे को बनाने मे अहम भूमिका निभाता है। इस के साथ ही पौधो मे लगने वाली बीमारीयो तथा उस के निवारण की जानकारी भी किसानों को उपलब्ध करवाई।
इस कार्यक्रम में स्पार्क संस्था के संस्थापक प्रदीप आजाद भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंनें कहा कि स्पार्क संस्था नाबार्ड के सौजन्य से ग्रमीण लोगो के विकास के लिए अनेक बहुउदेशीय परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। जिस से जरुरतमंद लोगो को लाभ भी प्राप्त हो रहा है। उन्होनें कहा कि संस्था मुख्यत पाच मुख्य बिंदुओं को ध्यान मे रख कर काम कर रही है जिस मे मुख्य जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर के सरक्षण को ले कर काम किया जा रहा है लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्पार्क संस्था तथा नाबार्ड का सयुक्त प्रयास है कि किसानो तथा बागवानो की आय में वृद्धि हो। इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन संस्था समय समय पर करती रह्ती है ताकि प्रशिक्षण मे उपलब्ध जानकारी से किसान खेती बाड़ी में आ रही समस्यायों का समाधान करने में सक्षम हो सकें।
इस मौके रोहित शर्मा, कुलदीप सिंह ठाकुर, सोमन्द्र शर्मा, साहिल ठाकुर हिंग राज, मनोज, तिलक ,आदि उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -