

सिरमौर भाजपा की नवर्निवाचित पदाधिकायों की पहली बैठक आयोजित
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 17 अगस्त [ विशाल सूद ] ! भारतीय जनता पार्टी जिला सिरमौर के नव-नियुक्त जिला पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों के साथ पहली संगठनात्मक बैठक रविवार को सिरमौर भाजपा कार्यालय नाहन में सम्पन्न हुई जिसमें सिरमौर जिला भाजपा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने बैठक के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आहवान किया कि जिला की इस टीम के प्रयासों व नेतृत्व में वर्ष 2027 का विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा इसलिए इस टीम को बहुत शिद्दत, मेहनत, लगन व निष्ठा के साथ निरंतर कार्य करना होगा। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि नरेन्द्र भाई मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है और विश्व की चुनौतियों का सामना करते हुए विश्व की महाशक्ति बनने जा रहा है। उन्होनें राष्ट्रीय पटल पर नेता प्रतिपक्ष व प्रतिपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये देश में संवैधानिक संस्थाओं के ऊपर नाजायज एवं अनैतिक तौर पर हमला करते हुए देश के विकास में बाधा खड़ी कर रहे हैं। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतती है, कर्नाटक में चुनाव जीतती है तो चुनाव आयोग की कार्यशैली अच्छी है और उसे 100 में से 100 नम्बर दिए जाते हैं लेकिन जब हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र में चुनाव हारती है तो चुनाव आयोग के उपर हमला बालेकर अपनी नालायकी का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ती है। डाॅ. बिन्दल ने बैठक में बोलते हुए कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश के आज तक के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है। तीन वर्ष का कार्यकाल वर्तमान कांग्रेस सरकार का पूरा होने वाला है लेकिन इन तीन वर्षों के कार्यकाल में केवल एक ही काम कांगेे्रस की सरकार ने किया है, वो है स्कूलों को बंद करना, अस्पतालों को बंद करना, तहसीलों, पटवार सर्कलों को बंद करना, सेवा की योजनाओं हिमकेयर, आयुष्मान, सहारा योजना को बंद करना यही एक मात्र कार्य वर्तमान कांग्रेस सरकार ने किया है। डा. बिन्दल ने कहा कि हजारों-हजारों करोड़ रुपये का कर्जा हर वर्ष लेने के बावजूद भी प्रदेश की जनता के उपर टैक्स का बोझ बढ़ाने का काम प्रदेश की सुक्खू सरकार कर रही है। डीजल, पैट्रोल पर टैक्स लगाकर 5000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि प्रदेश की जनता की जेब से निकाल चुकी है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी ने बसों के दूर-दराज के 300 से ज्यादा रूट बंद कर दिए, बसों का किराया दोगुना कर दिया, महिलाओं को बस यात्रा में मिलने वाली छूट बंद कर दी, बेरोजगार युवकों द्वारा लिए जाने वाले स्टाम्प डयूटी पेपर को 100 गुना बढ़ा दिया गया। इसी प्रकार गरीब आदमी को डिपो से मिलने वाले राशन को महंगा कर दिया, बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी, शहरी क्षेत्रों में पीने के पानी के दामो में भारी इजाफा कर दिया। इस प्रकार हजारों करोड़ रुपये देश की जनता की जेब में से निकालने वाली सुक्खू सरकार प्रदेश को कंगाल बताकर विकास को, संस्थानो को निरंतर बंद करती जा रही है। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि सरकार में भाई-भतीजावाद सर चढ़कर बोल रहा है। ये सरकार मित्रों की सरकार, मित्रों के द्वारा सरकार और मित्रों के लिए सरकार है और प्रदेश की जनता में हाहाकार है। प्रदेश की 28 लाख बहने आज भी 1500 रुपये महीने का इंतजार कर रही है। एक-एक बहन को 50 हजार रूपये का इंतजार है, बेरोजगारों को मिलने वाली पक्की नौकरी 3 साल से गायब है और बेरोजगार सड़कों पर धक्के खाने के लिए मजबूर है। डाॅ. बिन्दल ने आरोप लगाया कि 2022 में सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की सरकार जनता को केवल झूठ, फरेब, धोखा देकर बनी हुई सरकार है और उसी जनता को त्रस्त करने में जुटी हुई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि इस निकम्मी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैंकने का लक्ष्य लेकर संगठन को मजबूत करने के काम में जुट जाएं। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, प्रदेश सचिव मनीष चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय पुंडीर व अन्य जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -