विपक्ष का व्यवस्था पतन के आरोप का हमला, मुख्यमंत्री बोले डॉक्टर को ऐसा व्यवहार नहीं देता शोभा.
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 25 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में हुई मारपीट के बाद अस्पताल के डॉक्टर राघव नरूला पर सुक्खू सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। मामले में पहले सरकार ने डॉक्टर को पद से बर्खास्त करने के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट भी टर्मिनेट कर दिया है। 22 दिसंबर को उन्होंने अस्पताल में भर्ती एक मरीज से मारपीट की थी, जिसकी वीडियो भी सामने आई थी। आईजीएमसी प्रशासन से मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट मांगी जिस पर कर्रवाई करते हुए डॉक्टर को उनके पद से हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मामले पर कहा कि मरीज़ जो कि स्वस्थ होने की उम्मीद में अस्पताल पहुंचते है हालात कैसे भी हो डॉक्टर से ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं करते हैं। डॉक्टर को ऐसा व्यवहार शोभा नहीं देता है। हालांकि सरकार डॉक्टरों का पक्ष भी देख रही है उनकी सुरक्षा का भी ध्यान भी रखा जाएगा। सरकार ने डॉक्टरों के काम को बोझ को कम करने के लिए कई कदम उठाए है, बाबजूद इसके ऐसी घटना ठीक नहीं है। वहीं विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने भी इस घटना पर चिंता जाहिर की और कहा कि डॉक्टरों और मरीजों के बीच जो रिश्ता होता है वह कायम रहना चाहिए। आगे से इस तरह की घटनाएं न हो इस पर ठोस कदम उठाए जाए, ऐसा वातावरण क्यों बन रहा है इसको लेकर भी सरकार को सोचना चाहिए। सरकार ने डॉक्टर को पद से हटा दिया है। इस पर टिप्पणी उचित नहीं। उधर भाजपा हिमाचल अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि ये आईजीएमसी शिमला नहीं पूरे प्रदेश की स्थिति है जहां व्यवस्था पतन हो चुका है। सरकार के तीन साल के कार्यकाल में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, हर जगह अव्यवस्था फैली हुई है।आईजीएमसी में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है, वह किसी एक डॉक्टर या मरीज का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरी व्यवस्था के पतन का परिणाम है। जब सरकार के स्तर पर, मंत्रियों के स्तर पर और विभागों के स्तर पर आपसी लड़ाइयां चल रही हों, तो ऐसी स्थिति को ‘जनरलाइज्ड फेल्योर’ कहा जाता है। आज डॉक्टरों में सुविधाओं के अभाव के कारण भारी असंतोष है, मरीज इलाज न मिलने से त्रस्त हैं और पूरा स्वास्थ्य तंत्र चरमरा गया है।
शिमला , 25 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में हुई मारपीट के बाद अस्पताल के डॉक्टर राघव नरूला पर सुक्खू सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। मामले में पहले सरकार ने डॉक्टर को पद से बर्खास्त करने के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट भी टर्मिनेट कर दिया है। 22 दिसंबर को उन्होंने अस्पताल में भर्ती एक मरीज से मारपीट की थी, जिसकी वीडियो भी सामने आई थी। आईजीएमसी प्रशासन से मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट मांगी जिस पर कर्रवाई करते हुए डॉक्टर को उनके पद से हटा दिया गया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मामले पर कहा कि मरीज़ जो कि स्वस्थ होने की उम्मीद में अस्पताल पहुंचते है हालात कैसे भी हो डॉक्टर से ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं करते हैं। डॉक्टर को ऐसा व्यवहार शोभा नहीं देता है। हालांकि सरकार डॉक्टरों का पक्ष भी देख रही है उनकी सुरक्षा का भी ध्यान भी रखा जाएगा। सरकार ने डॉक्टरों के काम को बोझ को कम करने के लिए कई कदम उठाए है, बाबजूद इसके ऐसी घटना ठीक नहीं है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने भी इस घटना पर चिंता जाहिर की और कहा कि डॉक्टरों और मरीजों के बीच जो रिश्ता होता है वह कायम रहना चाहिए। आगे से इस तरह की घटनाएं न हो इस पर ठोस कदम उठाए जाए, ऐसा वातावरण क्यों बन रहा है इसको लेकर भी सरकार को सोचना चाहिए। सरकार ने डॉक्टर को पद से हटा दिया है। इस पर टिप्पणी उचित नहीं।
उधर भाजपा हिमाचल अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि ये आईजीएमसी शिमला नहीं पूरे प्रदेश की स्थिति है जहां व्यवस्था पतन हो चुका है। सरकार के तीन साल के कार्यकाल में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, हर जगह अव्यवस्था फैली हुई है।आईजीएमसी में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है, वह किसी एक डॉक्टर या मरीज का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरी व्यवस्था के पतन का परिणाम है।
जब सरकार के स्तर पर, मंत्रियों के स्तर पर और विभागों के स्तर पर आपसी लड़ाइयां चल रही हों, तो ऐसी स्थिति को ‘जनरलाइज्ड फेल्योर’ कहा जाता है। आज डॉक्टरों में सुविधाओं के अभाव के कारण भारी असंतोष है, मरीज इलाज न मिलने से त्रस्त हैं और पूरा स्वास्थ्य तंत्र चरमरा गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -