
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि उपमंडलीय मुख्यालय चुवाड़ी में मिनी सचिवालय के भवन निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए परियोजना प्रस्ताव तैयार किया गया है । कुलदीप सिंह पठानिया आज नगर पंचायत चुवाड़ी में एक करोड़ पचास लाख की धनराशि से निर्मित होने वाले पार्किंग, शॉपिंग कंप्लेक्स, नगर पंचायत कार्यालय एवं ओपन एयर टेरेस रेस्टोरेंट के संयुक्त भवन निर्माण की आधारशिला रखने के पश्चात आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहरीकरण की दृष्टि से विकसित हो रहे भटियात क्षेत्र के सियुन्ता ककीरा, जरई, समोट, टुंडी इत्यादि विभिन्न कस्बों में लोगों की सुविधा के लिए मल निकासी व्यवस्था एवं सुचारू पेय जल आपूर्ति तथा निर्वाध विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा के प्रमुख क्षेत्र चुवाड़ी को एक आदर्श कस्बे के रूप में विकसित किया जा रहा है । उपमंडलीय मुख्यालय चुवाड़ी में लोगों की सुविधा के अनुरूप मिनी सचिवालय के भवन निर्माण को लेकर परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के साथ यहां सिविल कोर्ट तथा विद्युत बोर्ड का मंडलकार्यालय खोला जाना भी प्रस्तावित है। साथ में उन्होंने यह भी कहा चूंकि भटियात क्षेत्र वन संपदा के विस्तार के लिहाज से महत्वपूर्ण है, ऐसे में वन मंडल कार्यालय (डीएफओ) भी यहां जल्द खोला जाएगा। कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में चुवाड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों में जारी विकासात्मक योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा मल निकासी योजना के उन्नयन कार्यों पर 19 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने इस बरसात से पहले कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि 26 करोड़ की राशि से निर्माणाधीन पेयजल योजना का 30 प्रतिशत तक कार्य संपूर्ण कर लिया गया है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि चुवाड़ी एवं आसपास के सभी गांव के लिए अगले 30 वर्षों तक लगातार पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए 40 करोड़ रुपए की धनराशि वाली एक परियोजना के प्रस्ताव को भी तैयार किया गया है । कुलदीप सिंह पठानिया ने इस क्षेत्र में जारी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एवं सड़क निर्माण को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी से भी उपस्थित लोगों को अवगत करवाया । कार्यक्रम में एसडीएम पारस अग्रवाल ने उपमंडल भटियात के तहत किया जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी रखते हुए कहा कि चुवाड़ी कस्बे में नागरिक चिकित्सालय एवं एसबीआई बैंक के समीप वाहनों के बेहतर परिचालन के लिए ट्रैफिक लाइट्स लगाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शनि देव मंदिर के समीप कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट के लिए भी डंपिंग साइट चिन्हित करने के लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है।कार्यक्रम में इससे पहले वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शहरी विकास राखी कौशल ने स्वागत संबोधन रखते हुए नगर पंचायत द्वारा लोगों की सुविधा के लिए किया जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी साझा की। एसडीएम पारस अग्रवाल, डीएसपी योगेश्वर सिंह, सदस्य निर्देशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद्र, सदस्य निर्देशक मंडल राज्य सहकारी बैंक राजकुमार, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाढक, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल,अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण नरेंद्र चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -