
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमाला ! बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत आयोजित हिमाचल विधानसभा “बाल सत्र" की तैयारियां शुरू हो चुकी है. गुरुवार को विधानसभा बाल प्रत्याशियों ने “बाल सत्र” में अपनी बात कैसे अभिव्यक्त करें ये जाना. मौका था डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित संवाद सत्र का, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बच्चों से संवाद किया हिमाचल-प्रदेश के प्रमुख रंगमंच कलाकारों में से एक श्रीमती अमला राय ने. संवाद सत्र में बच्चों ने थिएटर के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की अहमियत समझी। इस संवाद सत्र में हिमाचल के अलग-अलग जिलों से तक़रीबन 2000 बच्चे जुड़े, साथ ही राजस्थान, बिहार और दिल्ली राज्य के बाल विधायक दावेदार भी शामिल रहे. इस संवाद सत्र में बच्चों की, रंगमंच की क्लास भी लगी, जिसमें बच्चों को रंगमंच कलाकारों द्वारा किये जाने वाली गतिविधियां मुख्य अतिथि द्वारा करायी गयी. श्रीमती अमला राय ने संवाद सत्र में, रंगमंच विषय स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो, इसलिए इस मुद्दे को “बाल विधासनभा” में उठाने की बाल विधायकों से अपील की. इस संवाद सत्र में बच्चों ने मुख्य अतिथि से सवाल भी पूछे। सवाल- दिल्ली से जुडी शानम अख्तर ने सवाल किया कि, जिस बच्चे को अभिनय करना है वह अपना डर कैसे ख़त्म कर सकता है? जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए श्रीमती अमला राय ने बताया कि आपको जिस किसी का भी डर है आप उसे सीधे फेस करें आपका डर अपने आप ख़त्म होता चला जाएगा। सवाल- राजकीय विद्यालय कियल, कि छात्रा ने पूछा की रंगमंच या नाटक को गाँव में स्वीकारा नहीं जाता ऐसे में, स्थिति सुधारने हेतु क्या कदम उठाये जा सकते है। जवाब- इसका जवाब देते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि जब सरकार द्वारा रंगमंच विषय बच्चों के पाठ्यक्रम में लाया जाएगा, तब रंगमंच के प्रति बुरी अवधारणा अपने आप ही समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि संवाद सत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ज्वालामुखी हिमाचल प्रदेश की दिव्यांशी शर्मा “सत्र का लीडर चुनी गई”। डिजिटल बाल मेला कि को-फाउंडर प्रिया शर्मा ने बताया कि, इस संवाद-सत्र का आयोजन बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत किया गया है। हिमाचल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में, डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी. द्वारा प्रायोजित इस अभियान के तहत 12 जून को हिमाचल विधानसभा में बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा. यह संवाद सत्र बाल विधायक दावेदारों की ट्रेनिंग का हिस्सा है. इन सत्रों में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज अपने अनुभवों को बच्चों से साझा कर रहे है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया और मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सानिध्य में इस “बाल सत्र” का आयोजन शिमला में होगा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमाला ! बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत आयोजित हिमाचल विधानसभा “बाल सत्र" की तैयारियां शुरू हो चुकी है. गुरुवार को विधानसभा बाल प्रत्याशियों ने “बाल सत्र” में अपनी बात कैसे अभिव्यक्त करें ये जाना. मौका था डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित संवाद सत्र का, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बच्चों से संवाद किया हिमाचल-प्रदेश के प्रमुख रंगमंच कलाकारों में से एक श्रीमती अमला राय ने. संवाद सत्र में बच्चों ने थिएटर के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की अहमियत समझी।
इस संवाद सत्र में हिमाचल के अलग-अलग जिलों से तक़रीबन 2000 बच्चे जुड़े, साथ ही राजस्थान, बिहार और दिल्ली राज्य के बाल विधायक दावेदार भी शामिल रहे. इस संवाद सत्र में बच्चों की, रंगमंच की क्लास भी लगी, जिसमें बच्चों को रंगमंच कलाकारों द्वारा किये जाने वाली गतिविधियां मुख्य अतिथि द्वारा करायी गयी. श्रीमती अमला राय ने संवाद सत्र में, रंगमंच विषय स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो, इसलिए इस मुद्दे को “बाल विधासनभा” में उठाने की बाल विधायकों से अपील की. इस संवाद सत्र में बच्चों ने मुख्य अतिथि से सवाल भी पूछे। सवाल- दिल्ली से जुडी शानम अख्तर ने सवाल किया कि, जिस बच्चे को अभिनय करना है वह अपना डर कैसे ख़त्म कर सकता है? जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए श्रीमती अमला राय ने बताया कि आपको जिस किसी का भी डर है आप उसे सीधे फेस करें आपका डर अपने आप ख़त्म होता चला जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गौरतलब है कि संवाद सत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ज्वालामुखी हिमाचल प्रदेश की दिव्यांशी शर्मा “सत्र का लीडर चुनी गई”। डिजिटल बाल मेला कि को-फाउंडर प्रिया शर्मा ने बताया कि, इस संवाद-सत्र का आयोजन बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत किया गया है। हिमाचल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में, डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी. द्वारा प्रायोजित इस अभियान के तहत 12 जून को हिमाचल विधानसभा में बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा. यह संवाद सत्र बाल विधायक दावेदारों की ट्रेनिंग का हिस्सा है. इन सत्रों में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज अपने अनुभवों को बच्चों से साझा कर रहे है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया और मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सानिध्य में इस “बाल सत्र” का आयोजन शिमला में होगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -