हिमाचल को मिले दो नए केंद्रीय विद्यालय, स्कूलों में शिक्षकों के लिए अलग कैडर पर भी चर्चा, 7 हजार भर्तियाँ, 3101 पद चयन आयोग को भेजे,
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 03 ऑक्टूबर [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई अहम घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए लगातार कदम उठा रही है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 100 स्कूलों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से छात्रों को बेहतर शैक्षणिक ढाँचा और अवसर मिलेंगे। रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार शिक्षकों की बेहतरी के लिए भी काम कर रही है। शिक्षकों का अलग से कैडर बनाने पर विचार चल रहा है, जिससे पदोन्नति और कार्यक्षमता में सुधार होगा। शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि हिमाचल को केंद्र सरकार से दो नए केंद्रीय विद्यालय मिले हैं। ये विद्यालय शिमला जिले के कोटखाई और सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में खोले जाएंगे। इनके खुलने से प्रदेश में केंद्रीय विद्यालयों की कुल संख्या 28 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राजीव डे बोर्डिंग स्कूल योजना के तहत भी काम जारी है। इसका मकसद आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्कूल स्थापित करना है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग में अब तक 7,000 भर्तियाँ पूरी की जा चुकी हैं। इसके अलावा 3101 पदों को चयन आयोग को भेजा गया है। वहीं 900 टीजीटी (TGT) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया नवंबर में शुरू होगी और 600 जेबीटी (JBT) पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन कदमों से हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का स्तर और मज़बूत होगा। सरकार का फोकस क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने पर है।
शिमला , 03 ऑक्टूबर [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई अहम घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए लगातार कदम उठा रही है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 100 स्कूलों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से जोड़ा जा रहा है।
इसके लिए औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से छात्रों को बेहतर शैक्षणिक ढाँचा और अवसर मिलेंगे। रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार शिक्षकों की बेहतरी के लिए भी काम कर रही है। शिक्षकों का अलग से कैडर बनाने पर विचार चल रहा है, जिससे पदोन्नति और कार्यक्षमता में सुधार होगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि हिमाचल को केंद्र सरकार से दो नए केंद्रीय विद्यालय मिले हैं। ये विद्यालय शिमला जिले के कोटखाई और सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में खोले जाएंगे। इनके खुलने से प्रदेश में केंद्रीय विद्यालयों की कुल संख्या 28 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राजीव डे बोर्डिंग स्कूल योजना के तहत भी काम जारी है। इसका मकसद आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्कूल स्थापित करना है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग में अब तक 7,000 भर्तियाँ पूरी की जा चुकी हैं। इसके अलावा 3101 पदों को चयन आयोग को भेजा गया है। वहीं 900 टीजीटी (TGT) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया नवंबर में शुरू होगी और 600 जेबीटी (JBT) पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन कदमों से हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का स्तर और मज़बूत होगा। सरकार का फोकस क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने पर है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -