

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! ऐतिहसिक चौगान चम्बा में श्रीरामलीला क्लब के वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन ऊर्फ शिभु भाई का ह्दय गति रूकने से निधन हो गया।ये हादसा उस समय घटित हुआ जब मंच पर क्लब के वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन ऊर्फ शिभु भाई दशरथ का किरदार कर रहे थे । वहीं एक सीन में जब वह दशरथ दरबार के दौरान महाराज दशरथ का रोल कर रहे थे। इसी दौरान अपने एक डायलॉग में मुख से प्राण मांगने के शब्द निकलते ही अचानक उनके हृदय में तकलीफ हुई और वह मूर्च्छित होकर उनके पास बैठे ऋषिमुनि का किरदार कर रहे कलाकारो पर गिर गए। उनकी नाजुक हालत को देखते श्रीराम लीला क्लब सदस्यों ने उन्हें तत्काल पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक उनके उपचार के लिए जुट गए। अस्पताल में अमरेश महाजन को भर्ती करने पश्चात चिकित्सकों ने हृदय संबंधित टेस्ट प्रक्रिया आरंभ कर दी। जिसमें चिकित्सकों को यह ज्ञात करते अधिक समय नहीं लगा कि कलाकार अमरेश महाजन को हृदयगति का अटैक आया है। जिससे उन्हें उभारने के लिए लगातार कई प्रयास किए गए। लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी क्लब वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन ऊर्फ शिभु भाईका निधन हो गया। उनके अकस्मात निधन से उनके परिजनों सहित श्रीराम लीला क्लब के पदाधिकारियों, व पूरे जिला में शोक की लहर दौड़ गई । श्रीराम लीला क्लब चम्बा के प्रधान स्वपन महाजन ने बताया कि यह बेहद दुखद घटना है उन्होंने बताया कि पिछले 40 वर्षों से उन्होंने अपने दमदार किरदारों से सभी के दिलों में अलग जगह बनाई थी। आज उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी शव यात्रा में समस्त क्लब के सदस्य भाग लेंगे। उनका एक दम चले जाना एक बज्रपात के समान है, उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, उन जैसा न कोई था और न कोई होगा।
चम्बा ! ऐतिहसिक चौगान चम्बा में श्रीरामलीला क्लब के वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन ऊर्फ शिभु भाई का ह्दय गति रूकने से निधन हो गया।ये हादसा उस समय घटित हुआ जब मंच पर क्लब के वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन ऊर्फ शिभु भाई दशरथ का किरदार कर रहे थे । वहीं एक सीन में जब वह दशरथ दरबार के दौरान महाराज दशरथ का रोल कर रहे थे। इसी दौरान अपने एक डायलॉग में मुख से प्राण मांगने के शब्द निकलते ही अचानक उनके हृदय में तकलीफ हुई और वह मूर्च्छित होकर उनके पास बैठे ऋषिमुनि का किरदार कर रहे कलाकारो पर गिर गए। उनकी नाजुक हालत को देखते श्रीराम लीला क्लब सदस्यों ने उन्हें तत्काल पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक उनके उपचार के लिए जुट गए।
अस्पताल में अमरेश महाजन को भर्ती करने पश्चात चिकित्सकों ने हृदय संबंधित टेस्ट प्रक्रिया आरंभ कर दी। जिसमें चिकित्सकों को यह ज्ञात करते अधिक समय नहीं लगा कि कलाकार अमरेश महाजन को हृदयगति का अटैक आया है। जिससे उन्हें उभारने के लिए लगातार कई प्रयास किए गए। लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी क्लब वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन ऊर्फ शिभु भाईका निधन हो गया। उनके अकस्मात निधन से उनके परिजनों सहित श्रीराम लीला क्लब के पदाधिकारियों, व पूरे जिला में शोक की लहर दौड़ गई ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
श्रीराम लीला क्लब चम्बा के प्रधान स्वपन महाजन ने बताया कि यह बेहद दुखद घटना है उन्होंने बताया कि पिछले 40 वर्षों से उन्होंने अपने दमदार किरदारों से सभी के दिलों में अलग जगह बनाई थी। आज उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी शव यात्रा में समस्त क्लब के सदस्य भाग लेंगे। उनका एक दम चले जाना एक बज्रपात के समान है, उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, उन जैसा न कोई था और न कोई होगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -