- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 16 जुलाई [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश में फोरलेन निर्माण कार्यों से प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर आज चक्कर स्थित एनएचएआई कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय प्रभावित लोग और हिमाचल किसान सभा, सीटू के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने एनएचएआई, गावर कंपनी, और भारत सिंगला कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए। हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप तनवर ने कहा कि एनएचएआई के द्वारा कंट्रोल विडथ के बाहर हजारों लोगों को नुकसान हुआ है जिन्हें मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। काम कर रही कंपनियों पर चेकिंग होनी चाहिए। एनएचएआई ने खतरे की जद में मकानों के परिवारों को रहने का कोई इंतजाम नहीं है। इसके खिलाफ आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। 7 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मीटिंग की जाएगी। एनएचएआई के कार्यों को लेकर राज्य स्तर पर अधिवेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के पास हिल रोड कंस्ट्रक्शन का कोई मॉडल नहीं है कंपनियों ने स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज तक यह वादा पूरा नहीं किया गया। प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है, वहीं कई जगहों पर अवैध माइनिंग, अवैज्ञानिक कटिंग और अनियोजित डंपिंग के कारण लोगों के मकानों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की वजह से कई घरों में दरारें आ गई हैं और लोग डर के साए में जी रहे हैं। वहीं इस दौरान प्रभावित लोगों ने बताया कि इमारत के गिरने के बाद रहने के लिए कंपनी ने एक कमरे का प्रबंध किया है लेकिन मुआवजे के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला है। वहीं लोगों ने बताया कि अनसेफ बिल्डिंग को खाली कराया गया है अब उन्हें किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है कम्पनी ने उनके लिए कोई इंतजाम नहीं किया है। उन्होंने बताया कि अवैज्ञानिक तरीके से कटिंग के कारण ये नुकसान हुआ है। जीवन की कमाई घर बनाने में लगा दी लेकिन आज वो बेघर हो गए हैं।
शिमला , 16 जुलाई [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश में फोरलेन निर्माण कार्यों से प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर आज चक्कर स्थित एनएचएआई कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय प्रभावित लोग और हिमाचल किसान सभा, सीटू के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने एनएचएआई, गावर कंपनी, और भारत सिंगला कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए।
हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप तनवर ने कहा कि एनएचएआई के द्वारा कंट्रोल विडथ के बाहर हजारों लोगों को नुकसान हुआ है जिन्हें मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। काम कर रही कंपनियों पर चेकिंग होनी चाहिए। एनएचएआई ने खतरे की जद में मकानों के परिवारों को रहने का कोई इंतजाम नहीं है। इसके खिलाफ आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। 7 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मीटिंग की जाएगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
एनएचएआई के कार्यों को लेकर राज्य स्तर पर अधिवेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के पास हिल रोड कंस्ट्रक्शन का कोई मॉडल नहीं है कंपनियों ने स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज तक यह वादा पूरा नहीं किया गया। प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है, वहीं कई जगहों पर अवैध माइनिंग, अवैज्ञानिक कटिंग और अनियोजित डंपिंग के कारण लोगों के मकानों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की वजह से कई घरों में दरारें आ गई हैं और लोग डर के साए में जी रहे हैं।
वहीं इस दौरान प्रभावित लोगों ने बताया कि इमारत के गिरने के बाद रहने के लिए कंपनी ने एक कमरे का प्रबंध किया है लेकिन मुआवजे के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला है। वहीं लोगों ने बताया कि अनसेफ बिल्डिंग को खाली कराया गया है अब उन्हें किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है कम्पनी ने उनके लिए कोई इंतजाम नहीं किया है। उन्होंने बताया कि अवैज्ञानिक तरीके से कटिंग के कारण ये नुकसान हुआ है। जीवन की कमाई घर बनाने में लगा दी लेकिन आज वो बेघर हो गए हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -