
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! भटियात क्षेत्र के समोट कस्बे में एक डाक कर्मी ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। डाक कर्मी की पहचान आरियान (22) निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ दिनों से समोट में एक किराए के कमरे में रह रहा था।पिछले कुछ समय से उसका आवागमन न दिखने पर मकान मालिक ने जब कमरे को बंद देखा व बदबू आने लगी तो पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया। पंचायत ने पुलिस को सूचित किया जब खिड़की आदि से झांक कर देखा तो युवक फंदे से लटका पाया गया। सिहंता पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है तथा युवक के परिजनों को सूचित किया ।परिजनों व फोरेंसिक टीम के आने तक दरवाजे को भी यथावत बंद ही रखा है। कमरे को पुलिस की निगरानी में यथावत ही रखा गया है। कुछ' दिन पहले ही इस युवक ने समोट में डाक विभाग में पहला कार्य संभाला था। मामले की पुष्टिएस.पी. अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
चम्बा ! भटियात क्षेत्र के समोट कस्बे में एक डाक कर्मी ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। डाक कर्मी की पहचान आरियान (22) निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ दिनों से समोट में एक किराए के कमरे में रह रहा था।पिछले कुछ समय से उसका आवागमन न दिखने पर मकान मालिक ने जब कमरे को बंद देखा व बदबू आने लगी तो पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया। पंचायत ने पुलिस को सूचित किया जब खिड़की आदि से झांक कर देखा तो युवक फंदे से लटका पाया गया।
सिहंता पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है तथा युवक के परिजनों को सूचित किया ।परिजनों व फोरेंसिक टीम के आने तक दरवाजे को भी यथावत बंद ही रखा है। कमरे को पुलिस की निगरानी में यथावत ही रखा गया है। कुछ' दिन पहले ही इस युवक ने समोट में डाक विभाग में पहला कार्य संभाला था। मामले की पुष्टिएस.पी. अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -