
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
आनी ! उपमण्डल क्षेत्र दलाश पंचायत के युवक मंडल रिवाडी ने कोरोना बायरस से निटपने के लिए उपमंडलीय सतर की रेड क्रांस सोसाईटी आनी के लिए 7100 रूपये प्रदान किये। बुधवार को युवक मंडल के सदस्यों ने आनी में रेड क्रास सोसाईटी के अध्यक्ष एस.डी.एम.आनी चेत सिंह के कार्यालय में उन्हें ये राशि प्रदान की। युवक मंडल के सदस्यों का कहना है कि जिन्हें कोरोना बायरस के चलते जिन्हें खाना व कपड़ों की किललत झेलनी पड रही है उनकी मदद के लिए ये राशि प्रदान की गई है।वहीं आनी रेडक्रॉस सोसाईटी के लिए अध्यक्ष एस.डी.एम. आनी चेत सिंह ने इस राशि के लिए युवक मंडल रिवाडी की प्रशंसा की और क्षेत्र में बनी सभी संस्थाओं से आगे आने को कहा । इस अवसर पर युवक मण्डल के प्रधान सत्येंद्र शर्मा,पीयूष शर्मा,अनुज,दीक्षित,सर्वेश,मनोज कुमार,अमित शर्मा आदि मौजूद रहे ।
आनी ! उपमण्डल क्षेत्र दलाश पंचायत के युवक मंडल रिवाडी ने कोरोना बायरस से निटपने के लिए उपमंडलीय सतर की रेड क्रांस सोसाईटी आनी के लिए 7100 रूपये प्रदान किये। बुधवार को युवक मंडल के सदस्यों ने आनी में रेड क्रास सोसाईटी के अध्यक्ष एस.डी.एम.आनी चेत सिंह के कार्यालय में उन्हें ये राशि प्रदान की।
युवक मंडल के सदस्यों का कहना है कि जिन्हें कोरोना बायरस के चलते जिन्हें खाना व कपड़ों की किललत झेलनी पड रही है उनकी मदद के लिए ये राशि प्रदान की गई है।वहीं आनी रेडक्रॉस सोसाईटी के लिए अध्यक्ष एस.डी.एम. आनी चेत सिंह ने इस राशि के लिए युवक मंडल रिवाडी की प्रशंसा की और क्षेत्र में बनी सभी संस्थाओं से आगे आने को कहा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर युवक मण्डल के प्रधान सत्येंद्र शर्मा,पीयूष शर्मा,अनुज,दीक्षित,सर्वेश,मनोज कुमार,अमित शर्मा आदि मौजूद रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -