
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,06 जनवरी [ ज्योति ] ! राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "समर्पण 2024" के पांचवे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि पांचवे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी शालू कुमारी और जश्नदीप द्वारा चौथे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस गीत "*उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें*" गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार पांचवे दिन स्वयंसेवियों द्वारा नगर परिषद चम्बा के अंतर्गत सुल्तानपुर वार्ड में नय्यर पेट्रोल पम्प के नीचे रावी नदी किनारे में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं, पनिहार के आस पास सफाई की, कूड़ा-करकट हटाया, नदी किनारे साफ सफाई की गई व प्लास्टिक और पॉलीथिन इकठ्ठा कर के नगर परिषद को सौंप दिया गया । स्वयंसेवियों द्वारा सुल्तानपुर बाजार में प्लास्टिक का धुआं- मौत का कुआं, पेड़ लगाओ- पर्यावरण बचाओ, एक दो एक दो, बाहर कूड़ा फेंकना छोड़ दो के नारे लगाते हुए एक जागरूकता रैली निकाली व सभी दुकानदारों को पर्यावरण संरक्षण संबंधित विषय पर जागरूक किया गया।। स्वयंसेवियों द्वारा लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया व कहा कि घर व दुकान से निकला कूड़ा बाहर खुले में न फेंके तथा नगर परिषद द्वारा नियुक्त व्यक्ति को ही कूड़ा दें व इधर -उधर न फेंके । जहां तक हो सके गीला व सूखा कूड़ा अलग -अलग कर के ही नगर परिषद कर्मचारी को सोम्पे। सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया। अकादमिक सत्र में सेवानिवृत भाषा अध्यापक अनूप राही जी ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने स्वयंसेवियों को नैतिक मूल्यों के बारे में बताया। उन्होंने अनुशासन व नैतिक मूल्यों के बीच का भेद बताया । उन्होंने कहा कि ईमानदारी, वफादारी, सच्चाई, मिलजुलकर रहना, भेद-भाव न करना, सहनशीलता, समानता व परिपक्वता इत्यादि विभिन्न नैतिक मूल्य हैं । ये मूल्य हमें बातचीत करके, अच्छी संगति, अच्छी पुस्तको से , रीति रिवाजों, परिवार, महापुरुषों के जीवन दर्शन, अच्छे चलचित्र देखने व अच्छी संस्थाओं से जुड़कर प्राप्त हो सकते हैं । इसके इलावा उन्होंने हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण पहलुओं व बिन्दुओ संबंधित जानकारी स्वयंसेवियों को प्रदान की। स्त्रोत व्यक्ति द्वारा विद्यार्थियों अल्प प्राण, महाप्राण, भाषा की वर्तनी और उच्चारण, हिंदी की सामान्य गलतियां, शब्दों में अशुद्धियां, मात्राओं में गलतियां, शब्दों की शुद्ध वर्तनी इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष देवी , प्रोफेसर सचिन ठाकुर, स्टॉफ में मोनिका ठाकुर, रविंद्र सिंह, हितेश सलवानिया, संजय शर्मा, सुल्तानपुर वार्ड की पार्षद सीमा कुमारी, नगर परिषद चम्बा के कर्मचारी व स्वयंसेवियों में दीक्षा, प्रियंका, चारुल, अश्विन, दिव्या ज्योति, कुलदीप, जश्नदीप, लेख राज, अंशुल, कंचन, कनु, गायत्री, रेखा, रामदेई, बिंदिया, स्माइल शर्मा, दुनेश, धीरेन्द्र सिंह, रोहन, सूजल, वर्षा जरयाल, तरुण, नवीन, विजय, पिंकू, चुना लोन, दीपक, कुलदीप, आरती, शालू, जितेंद्र, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली इत्यादि उपस्थित रहे ।
चम्बा ,06 जनवरी [ ज्योति ] ! राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "समर्पण 2024" के पांचवे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि पांचवे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी शालू कुमारी और जश्नदीप द्वारा चौथे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस गीत "*उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें*" गाकर दिन की शुरुआत की ।
पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार पांचवे दिन स्वयंसेवियों द्वारा नगर परिषद चम्बा के अंतर्गत सुल्तानपुर वार्ड में नय्यर पेट्रोल पम्प के नीचे रावी नदी किनारे में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं, पनिहार के आस पास सफाई की, कूड़ा-करकट हटाया, नदी किनारे साफ सफाई की गई व प्लास्टिक और पॉलीथिन इकठ्ठा कर के नगर परिषद को सौंप दिया गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
स्वयंसेवियों द्वारा सुल्तानपुर बाजार में प्लास्टिक का धुआं- मौत का कुआं, पेड़ लगाओ- पर्यावरण बचाओ, एक दो एक दो, बाहर कूड़ा फेंकना छोड़ दो के नारे लगाते हुए एक जागरूकता रैली निकाली व सभी दुकानदारों को पर्यावरण संरक्षण संबंधित विषय पर जागरूक किया गया।। स्वयंसेवियों द्वारा लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया व कहा कि घर व दुकान से निकला कूड़ा बाहर खुले में न फेंके तथा नगर परिषद द्वारा नियुक्त व्यक्ति को ही कूड़ा दें व इधर -उधर न फेंके । जहां तक हो सके गीला व सूखा कूड़ा अलग -अलग कर के ही नगर परिषद कर्मचारी को सोम्पे।
सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया। अकादमिक सत्र में सेवानिवृत भाषा अध्यापक अनूप राही जी ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने स्वयंसेवियों को नैतिक मूल्यों के बारे में बताया। उन्होंने अनुशासन व नैतिक मूल्यों के बीच का भेद बताया ।
उन्होंने कहा कि ईमानदारी, वफादारी, सच्चाई, मिलजुलकर रहना, भेद-भाव न करना, सहनशीलता, समानता व परिपक्वता इत्यादि विभिन्न नैतिक मूल्य हैं । ये मूल्य हमें बातचीत करके, अच्छी संगति, अच्छी पुस्तको से , रीति रिवाजों, परिवार, महापुरुषों के जीवन दर्शन, अच्छे चलचित्र देखने व अच्छी संस्थाओं से जुड़कर प्राप्त हो सकते हैं । इसके इलावा उन्होंने हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण पहलुओं व बिन्दुओ संबंधित जानकारी स्वयंसेवियों को प्रदान की।
स्त्रोत व्यक्ति द्वारा विद्यार्थियों अल्प प्राण, महाप्राण, भाषा की वर्तनी और उच्चारण, हिंदी की सामान्य गलतियां, शब्दों में अशुद्धियां, मात्राओं में गलतियां, शब्दों की शुद्ध वर्तनी इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष देवी , प्रोफेसर सचिन ठाकुर, स्टॉफ में मोनिका ठाकुर, रविंद्र सिंह, हितेश सलवानिया, संजय शर्मा, सुल्तानपुर वार्ड की पार्षद सीमा कुमारी, नगर परिषद चम्बा के कर्मचारी व स्वयंसेवियों में दीक्षा, प्रियंका, चारुल, अश्विन, दिव्या ज्योति, कुलदीप, जश्नदीप, लेख राज, अंशुल, कंचन, कनु, गायत्री, रेखा, रामदेई, बिंदिया, स्माइल शर्मा, दुनेश, धीरेन्द्र सिंह, रोहन, सूजल, वर्षा जरयाल, तरुण, नवीन, विजय, पिंकू, चुना लोन, दीपक, कुलदीप, आरती, शालू, जितेंद्र, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली इत्यादि उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -