
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
झंडूता ! विधायक जीत राम कटवाल विधानसभा क्षेत्र झंडूता ने आज ग्राम पंचायत रोहल में दोकडू से धुलान सड़क पर 3 लाख रुपये से निर्मित डंगे का निरीक्षण किया तथा धुलान में जन समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि इस सड़क को लोगों के लिए फिर से शुरू करवा दिया गया है जो कि डंगे के कारण लगभग एक साल से बंद थी । इसके उपरांत उन्होंने दोकडू से नेरी सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि इस सड़क पर तीन सौ मीटर तक कंकरीट तथा डंगों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और आगे का निर्माण कार्य प्रगति पर है । इस अवसर पर विधायक ने दोकडू से धुलान सड़क पर पुली डालने के लिए 2 लाख रु की घोषणा की। उन्होंने विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि जिस क्षेत्र में सड़क पहुँच जाती है उस के क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होता है । विधानसभा क्षेत्र झंडूता में प्रथामिकता सड़कों और पुलों को दी जा रही है । इसके तहत नई सड़कों का निर्माण तथा सड़को को पक्का करने के लिए राशि स्वीकृति करवाई जा रही है । उन्होंने बताया कि एक करोड़ 58 लाख रुपये से बाला से बैहना को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है । देहलवीं से बाला के लिए पुल निर्माण हेतु 87 लाख रुपये से निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 53 लाख रुपये से राजकीय उच्च विद्यालय दोकडू के अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है । एक करोड़ 30 लाख रुपये से ज्योरा से रोहल सड़क को पक्का करना ,पुलियों तथा डंगो का निर्माण कार्य प्रगति पर है । एक करोड़ 70 लाख रुपये से झंडूता दोअम से मुकडाना सड़क का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है । इस अवसर पर ग्राम पंचायत उपप्रधान राज कुमार , सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पी0 डी0 शर्मा , मीडिया प्रभारी पी0 आर0 सँख्यान , मंडल महासचिव राकेश चन्देल , युवा मोर्चा अध्यक्ष देवाँश चन्देल, वार्ड सदस्य शीला देवी, पूर्व वार्ड सदस्य बृज लाल ,ज्ञान चन्द,छोटू राम,लाला राम,सुरेन्द्र पाल,बलदेव ,श्याम लाल,मिदो दीन,बग्गू दीन सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे ।
झंडूता ! विधायक जीत राम कटवाल विधानसभा क्षेत्र झंडूता ने आज ग्राम पंचायत रोहल में दोकडू से धुलान सड़क पर 3 लाख रुपये से निर्मित डंगे का निरीक्षण किया तथा धुलान में जन समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि इस सड़क को लोगों के लिए फिर से शुरू करवा दिया गया है जो कि डंगे के कारण लगभग एक साल से बंद थी । इसके उपरांत उन्होंने दोकडू से नेरी सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि इस सड़क पर तीन सौ मीटर तक कंकरीट तथा डंगों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और आगे का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।
इस अवसर पर विधायक ने दोकडू से धुलान सड़क पर पुली डालने के लिए 2 लाख रु की घोषणा की। उन्होंने विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि जिस क्षेत्र में सड़क पहुँच जाती है उस के क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होता है । विधानसभा क्षेत्र झंडूता में प्रथामिकता सड़कों और पुलों को दी जा रही है । इसके तहत नई सड़कों का निर्माण तथा सड़को को पक्का करने के लिए राशि स्वीकृति करवाई जा रही है । उन्होंने बताया कि एक करोड़ 58 लाख रुपये से बाला से बैहना को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है । देहलवीं से बाला के लिए पुल निर्माण हेतु 87 लाख रुपये से निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 53 लाख रुपये से राजकीय उच्च विद्यालय दोकडू के अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है । एक करोड़ 30 लाख रुपये से ज्योरा से रोहल सड़क को पक्का करना ,पुलियों तथा डंगो का निर्माण कार्य प्रगति पर है । एक करोड़ 70 लाख रुपये से झंडूता दोअम से मुकडाना सड़क का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर ग्राम पंचायत उपप्रधान राज कुमार , सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पी0 डी0 शर्मा , मीडिया प्रभारी पी0 आर0 सँख्यान , मंडल महासचिव राकेश चन्देल , युवा मोर्चा अध्यक्ष देवाँश चन्देल, वार्ड सदस्य शीला देवी, पूर्व वार्ड सदस्य बृज लाल ,ज्ञान चन्द,छोटू राम,लाला राम,सुरेन्द्र पाल,बलदेव ,श्याम लाल,मिदो दीन,बग्गू दीन सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -