
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के पास भटौलीकलां में हिग्स हैल्थकेयर उद्योग द्वारा फैलाए जा रहे प्रदुषण से स्थानीय लोग इस कद्र परेशान है कि लोग यह कहने पर मजबूर है कि कोरोना से तो उनकी जान बच जाएगी परन्तु प्रदूषण उनकी जान ले लेगा । ग्रामीणों द्वारा बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी उक्त उद्योग ने अपना रवैया नहीं बदला है। आलम यह है कि शाम ढलते ही व रात के अंधेरे का फायदा उठाकर उक्त उद्योग द्वारा छोड़े जा रहे काले धूंए से पूरा आसमान काला हो जाता है व धूआं लोगो के घरों में आ जाता है। जिसके चलते लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। स्थानीय लोगो पदम ठाकुर , दीपक रनोट , प्रवेश कोहली, दीपक, सोनु, पुन्नु , राजेश रनोट व जिया लाल समेत अनेक लोगों का कहना है कि उक्त उद्योग के प्रदुषण ने लोगों का जीना हराम कर रखा है व लोग प्रदुषण की बजह से सांस की दिक्कत, ह्दय घात, चमड़ी रोगों व आखों के रोगों की चपेट में आ रहे हैं। स्थानीय युवा पिछले दो दिन से लगातार उक्त उद्योग द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण का लाईव बीडियो सोशल मिडिया पर डाल रहे हैं व मुख्यमंत्री के व्हाटसऐप नम्बर पर भी इसे भेजा जा रहा है। उक्त उद्योग द्वारा कुछ प्रभावशाली लोगो के महीने बांध रखे हैं व जिसके चलते यह लोग इनके खिलाफ आवाज नहीं उठाते। उन्हेांने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर जा चुका है व स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रदुषण विभाग को भेजी है। बावजूद इसके अगर कोई कार्यवाही नहीं होती तो मजबूरन लोगो को उद्योग के गेट के आगे धरने पर बैठना पड़ेगा । इस बारे में एस.ई. प्रदूषण विभाग प्रवीण गुप्ता का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है व अगर उक्त उद्योग द्वारा प्रदूषण फैलाया जा रहा है तो उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बद्दी ! औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के पास भटौलीकलां में हिग्स हैल्थकेयर उद्योग द्वारा फैलाए जा रहे प्रदुषण से स्थानीय लोग इस कद्र परेशान है कि लोग यह कहने पर मजबूर है कि कोरोना से तो उनकी जान बच जाएगी परन्तु प्रदूषण उनकी जान ले लेगा । ग्रामीणों द्वारा बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी उक्त उद्योग ने अपना रवैया नहीं बदला है। आलम यह है कि शाम ढलते ही व रात के अंधेरे का फायदा उठाकर उक्त उद्योग द्वारा छोड़े जा रहे काले धूंए से पूरा आसमान काला हो जाता है व धूआं लोगो के घरों में आ जाता है। जिसके चलते लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। स्थानीय लोगो पदम ठाकुर , दीपक रनोट , प्रवेश कोहली, दीपक, सोनु, पुन्नु , राजेश रनोट व जिया लाल समेत अनेक लोगों का कहना है कि उक्त उद्योग के प्रदुषण ने लोगों का जीना हराम कर रखा है व लोग प्रदुषण की बजह से सांस की दिक्कत, ह्दय घात, चमड़ी रोगों व आखों के रोगों की चपेट में आ रहे हैं।
स्थानीय युवा पिछले दो दिन से लगातार उक्त उद्योग द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण का लाईव बीडियो सोशल मिडिया पर डाल रहे हैं व मुख्यमंत्री के व्हाटसऐप नम्बर पर भी इसे भेजा जा रहा है। उक्त उद्योग द्वारा कुछ प्रभावशाली लोगो के महीने बांध रखे हैं व जिसके चलते यह लोग इनके खिलाफ आवाज नहीं उठाते। उन्हेांने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर जा चुका है व स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रदुषण विभाग को भेजी है। बावजूद इसके अगर कोई कार्यवाही नहीं होती तो मजबूरन लोगो को उद्योग के गेट के आगे धरने पर बैठना पड़ेगा । इस बारे में एस.ई. प्रदूषण विभाग प्रवीण गुप्ता का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है व अगर उक्त उद्योग द्वारा प्रदूषण फैलाया जा रहा है तो उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -