
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
ननखड़ी ! श्री कृष्ण कृपा गोपाल गौ शाला ननखरी की कार्यकरणी व् सभी सदस्यों द्वारा आज 4 अगस्त मंगलवार को गौ सेवा आयोग हिमाचल प्रदेश के माननीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा और पशु - पालन विभाग के उप निर्देशक सुनील चौहान व् डॉo राजीव वालिया वरिष्ठ डॉक्टर व् पशु अधिकारी, और गौ सेवा आयोग व् गौ सेवा सवर्धन के सदस्य सुशांत देष्टा के साथ गौशाला के कार्यो की जांच व विभाग व् सरकार द्वारा सहयोग व् अनुदान हेतु सुबह 10:15 बजे विश्राम गृह ननखरी में पहुंचकर उनका स्वागत किया गया उसके बाद अभिषेक धीमान - खंड विकास अधिकारी ननखरी, उप प्रधान - शमशेर ठाकुर - ग्राम पंचायत थाना ननखरी, गौशाला के संयोजक - सतीश शर्मा जी, विशेष सलाहकार - राजू आनंद जी, उप - प्रधान अनुभव , राकेश, कृष्ण मेहता, ममलेश्वर शर्मा आदि गौशाला जाकर गौशाला की मांगो और समस्याओ को उनके समक्ष प्रस्तुत किया गया ! गौशाला के लिय आर्थिक सहयोग व अनुदान प्रदान करने की पूरी बात व् आदरणीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रत्येक पशु 500 रूपए देने की योजना का फायदा गौशाला के देने की बात कही - अशोक शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए ननखरी की गौशाला का धन्यवाद करते हुए कहा है कि यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है जो ननखरी के गौशाला के सभी सदस्य ने किया है ।और सरकार का भी पूरा प्रयास हिमाचल प्रदेश की सभी गौशालाओं को कार्य करने की प्रेरणा दी जा रही है ।और उन्होंने कहा है की अभी यहां पर तकरीबन सौ के लगभग आवारा पशुओं को सहारा दिया जा रहा है ।और आगे आने वाले समय में ननखरी तहसील के सभी आवारा पशुओं को श्री कृष्ण कृपा गौशाला ननखरी सहारा देने के लिए वचनबद्ध है । श्री कृष्ण कृपा गौशाला ननखरी के सभी सदस्यों का कहना है कि हमें आज तक सरकार की कोई भी सहायता नहीं मिली ।जो अपने आप मैं चिंता का विषय है ।जो कुछ भी हम कर रहे हैं वह सिर्फ ननखरी की आम जनता का बढ़-चढ़कर सयोग मिल रहा है ।तभी हम इस कार्य को कर पा रहे हैं ।गौशाला के सभी सदस्य ने कहां है कि हमें सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है ।सरकार हर बार झूठा आश्वासन देती आ रही है ।लेकिन आज हम गौ सदन के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा और सरकार से फिर से अपील करते है की हमारी मदद की जाए ।ताकि हम ननखरी तहसील की 17 पंचायतों में आवारा पशुओं को सहारा दे सकें !
ननखड़ी ! श्री कृष्ण कृपा गोपाल गौ शाला ननखरी की कार्यकरणी व् सभी सदस्यों द्वारा आज 4 अगस्त मंगलवार को गौ सेवा आयोग हिमाचल प्रदेश के माननीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा और पशु - पालन विभाग के उप निर्देशक सुनील चौहान व् डॉo राजीव वालिया वरिष्ठ डॉक्टर व् पशु अधिकारी, और गौ सेवा आयोग व् गौ सेवा सवर्धन के सदस्य सुशांत देष्टा के साथ गौशाला के कार्यो की जांच व विभाग व् सरकार द्वारा सहयोग व् अनुदान हेतु सुबह 10:15 बजे विश्राम गृह ननखरी में पहुंचकर उनका स्वागत किया गया उसके बाद अभिषेक धीमान - खंड विकास अधिकारी ननखरी, उप प्रधान - शमशेर ठाकुर - ग्राम पंचायत थाना ननखरी, गौशाला के संयोजक - सतीश शर्मा जी, विशेष सलाहकार - राजू आनंद जी, उप - प्रधान अनुभव , राकेश, कृष्ण मेहता, ममलेश्वर शर्मा आदि गौशाला जाकर गौशाला की मांगो और समस्याओ को उनके समक्ष प्रस्तुत किया गया !
गौशाला के लिय आर्थिक सहयोग व अनुदान प्रदान करने की पूरी बात व् आदरणीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रत्येक पशु 500 रूपए देने की योजना का फायदा गौशाला के देने की बात कही - अशोक शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए ननखरी की गौशाला का धन्यवाद करते हुए कहा है कि यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है जो ननखरी के गौशाला के सभी सदस्य ने किया है ।और सरकार का भी पूरा प्रयास हिमाचल प्रदेश की सभी गौशालाओं को कार्य करने की प्रेरणा दी जा रही है ।और उन्होंने कहा है की अभी यहां पर तकरीबन सौ के लगभग आवारा पशुओं को सहारा दिया जा रहा है ।और आगे आने वाले समय में ननखरी तहसील के सभी आवारा पशुओं को श्री कृष्ण कृपा गौशाला ननखरी सहारा देने के लिए वचनबद्ध है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
श्री कृष्ण कृपा गौशाला ननखरी के सभी सदस्यों का कहना है कि हमें आज तक सरकार की कोई भी सहायता नहीं मिली ।जो अपने आप मैं चिंता का विषय है ।जो कुछ भी हम कर रहे हैं वह सिर्फ ननखरी की आम जनता का बढ़-चढ़कर सयोग मिल रहा है ।तभी हम इस कार्य को कर पा रहे हैं ।गौशाला के सभी सदस्य ने कहां है कि हमें सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है ।सरकार हर बार झूठा आश्वासन देती आ रही है ।लेकिन आज हम गौ सदन के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा और सरकार से फिर से अपील करते है की हमारी मदद की जाए ।ताकि हम ननखरी तहसील की 17 पंचायतों में आवारा पशुओं को सहारा दे सकें !
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -