
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जिसमें लगभग 4.14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भराड़ी-लडयाणी-सुमाडी-चकराणा-बरोटा-मिहाड़ा उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन का उद्घाटन किया। इस योजना से गांव मिहाड़ा, दलोटे, डुमेहर, बरोटा, डुगबाण, लहोट, सुमाडी, लडयाणी इत्यादि गांवों के लगभग 8 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल उपलब्ध करवाने हेतू घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पेयजल योजनाओं के स्त्रोत स्तरीय संवर्धन की पटिटका का अनावरण किया। इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा किया गया है। लगभग 53 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बन रही इस योजना से लगभग 55 हजार 500 लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना का 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने मिहाडा में लगभग 1.5 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक शेड का लोकार्पण किया। उन्होंने 30 रुपये की लागत से सम्पर्क मार्ग मिहाडा खिल्ल-दलोटे-कुवादडे़-लोहट सड़क को जीप योग्य से मोटर योग्य करने के कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने राजकीय मिडल पाठशाला मिहाडा के सम्पर्क मार्ग का भी शुभारम्भ किया तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाडा प्री-नर्सरी कक्षा के कमरे का शुभारम्भ किया जिसमें प्री-नर्सरी के बच्चों के लिए आधुनिक तकनीक से क्लास रूम बनाया गया है जिसमें खेल-खेल पढ़ाई के लिए विभिन्न खिलौने और उपकरण रखे गए है। इस अवसर पर मिहाडा में जन सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों ने निरंतर रफ्तार पकड़ी है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत इत्यादि क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास कार्य किए जा रहे है ताकि लोगों को घर-द्वार पर सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए पाईप लाईन बिछानी और टेकों के निर्माण का कार्य तीव्र गति से चला हुआ है ताकि लोगों को सुचारू पीने का पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 85 करोड़ रुपये पेयजल की विभिन्न योजनाओं पर व्यय किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि चैकणा धार के लिए 20 करोड़ रुपये की अलग से स्कीम बनाई जा रही है जिसका कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, शीघ्र ही यह योजना जनता को समर्पित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पानी की कमी न रहे। उन्होंने लोगों से भी आहवान किया कि यदि पानी की दिक्कत हो तो सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क करें और उनकी समस्या का अधिकारियों द्वारा शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि पानी को व्यर्थ न गवाए, जरूरत के हिसाब से ही खर्च करें ताकि पानी की किल्लत न हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल विधानसभा क्षेत्र में 110 सम्पर्क सड़कों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि कन्दरौर से डंगार तक बेहतर सड़क मार्ग बनाया गया है। दधोल से लदरौर सड़क पर 82 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है जिसका कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। लगभग 13 लाख रुपये की लागत से बन रही बाड़ा दा घाट से भयोल सड़क का कार्य तथा 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रही घण्डालवी से लदरौर बाया हटवाड़ सड़क, 5 करोड़ रुपये की लागत से बन रही रोहल खड्ड से घण्डालवी बाया लैहड़ी सरेल सड़क के उन्नयन का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि नई स्कीम बरोटा-डुमेहर-उंडा-मिहाडा सड़क की डीपीआर भी तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए एच.टी तथा एल.टी. लाईनों पर लगभग 9 लाख रुपये खर्च किए गए है और पुरानी लकड़ी के खम्बे बदले गए है। डुघान में 6.50 लाख रुपये की लागत से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि घण्डालवी में सिंगल फेस एल.टी लाईन को थ्री फेस किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान विकास की कमी न रहे इसके लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रशासन से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से लगातार सम्पर्क साधा ताकि विकास की गति निरंतर चल रही। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहने, उचित सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथ को बार-बार धोएं ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने महिला मण्डल को 3 लाख रुपये तथा स्थानीय स्कूल के सांस्कृतिक दल के बच्चों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की मांगों को स्वीकृत किया और सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष रमेश ठाकुर, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शीतल भारद्वाज, बीडीसी सदस्य चमन शर्मा, ग्राम पंचायत लैहड़ी सरेल प्रधान बीना ठाकुर, गतवाड प्रधान नबल बजाज, गाहर प्रधान तारा चंद, मरहाणा प्रधान जगत राम, भराड़ी प्रधान प्यारे लाल शर्मा, बीडीसी सदस्य चमन शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बिलासपुर ! खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जिसमें लगभग 4.14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भराड़ी-लडयाणी-सुमाडी-चकराणा-बरोटा-मिहाड़ा उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन का उद्घाटन किया। इस योजना से गांव मिहाड़ा, दलोटे, डुमेहर, बरोटा, डुगबाण, लहोट, सुमाडी, लडयाणी इत्यादि गांवों के लगभग 8 हजार लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल उपलब्ध करवाने हेतू घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पेयजल योजनाओं के स्त्रोत स्तरीय संवर्धन की पटिटका का अनावरण किया। इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा किया गया है। लगभग 53 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बन रही इस योजना से लगभग 55 हजार 500 लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना का 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने मिहाडा में लगभग 1.5 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक शेड का लोकार्पण किया। उन्होंने 30 रुपये की लागत से सम्पर्क मार्ग मिहाडा खिल्ल-दलोटे-कुवादडे़-लोहट सड़क को जीप योग्य से मोटर योग्य करने के कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने राजकीय मिडल पाठशाला मिहाडा के सम्पर्क मार्ग का भी शुभारम्भ किया तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाडा प्री-नर्सरी कक्षा के कमरे का शुभारम्भ किया जिसमें प्री-नर्सरी के बच्चों के लिए आधुनिक तकनीक से क्लास रूम बनाया गया है जिसमें खेल-खेल पढ़ाई के लिए विभिन्न खिलौने और उपकरण रखे गए है।
इस अवसर पर मिहाडा में जन सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों ने निरंतर रफ्तार पकड़ी है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत इत्यादि क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास कार्य किए जा रहे है ताकि लोगों को घर-द्वार पर सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए पाईप लाईन बिछानी और टेकों के निर्माण का कार्य तीव्र गति से चला हुआ है ताकि लोगों को सुचारू पीने का पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 85 करोड़ रुपये पेयजल की विभिन्न योजनाओं पर व्यय किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि चैकणा धार के लिए 20 करोड़ रुपये की अलग से स्कीम बनाई जा रही है जिसका कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, शीघ्र ही यह योजना जनता को समर्पित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पानी की कमी न रहे। उन्होंने लोगों से भी आहवान किया कि यदि पानी की दिक्कत हो तो सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क करें और उनकी समस्या का अधिकारियों द्वारा शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आहवान किया कि पानी को व्यर्थ न गवाए, जरूरत के हिसाब से ही खर्च करें ताकि पानी की किल्लत न हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल विधानसभा क्षेत्र में 110 सम्पर्क सड़कों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि कन्दरौर से डंगार तक बेहतर सड़क मार्ग बनाया गया है।
दधोल से लदरौर सड़क पर 82 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है जिसका कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। लगभग 13 लाख रुपये की लागत से बन रही बाड़ा दा घाट से भयोल सड़क का कार्य तथा 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रही घण्डालवी से लदरौर बाया हटवाड़ सड़क, 5 करोड़ रुपये की लागत से बन रही रोहल खड्ड से घण्डालवी बाया लैहड़ी सरेल सड़क के उन्नयन का कार्य भी प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि नई स्कीम बरोटा-डुमेहर-उंडा-मिहाडा सड़क की डीपीआर भी तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए एच.टी तथा एल.टी. लाईनों पर लगभग 9 लाख रुपये खर्च किए गए है और पुरानी लकड़ी के खम्बे बदले गए है। डुघान में 6.50 लाख रुपये की लागत से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि घण्डालवी में सिंगल फेस एल.टी लाईन को थ्री फेस किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान विकास की कमी न रहे इसके लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रशासन से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से लगातार सम्पर्क साधा ताकि विकास की गति निरंतर चल रही। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहने, उचित सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथ को बार-बार धोएं ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
उन्होंने महिला मण्डल को 3 लाख रुपये तथा स्थानीय स्कूल के सांस्कृतिक दल के बच्चों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की मांगों को स्वीकृत किया और सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष रमेश ठाकुर, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शीतल भारद्वाज, बीडीसी सदस्य चमन शर्मा, ग्राम पंचायत लैहड़ी सरेल प्रधान बीना ठाकुर, गतवाड प्रधान नबल बजाज, गाहर प्रधान तारा चंद, मरहाणा प्रधान जगत राम, भराड़ी प्रधान प्यारे लाल शर्मा, बीडीसी सदस्य चमन शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -