
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नव कार्यकारिणी गठित की गई। इस नवकार्यकरिणी गठन के मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश के संगठनमंत्री श्री गौरव अत्री जी रहें और चुनाव अधिकारी के तौर पर अंकित चन्देल जी ( प्रान्त संयोजक)उपस्थित रहें। जिसमे अंकित जी ने वर्ष 2020-21 के लिए अध्य्क्ष के लिए विशाल सकलानी जी और सचिव के लिए आकाश नेगी जी की घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि गौरव अत्री जी ने अपनर भाषण में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज अगर देश का ही नही अपितु बिश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है तो इसमें अनेको कार्यकर्ताओ की मेहनत और संघर्ष है। और विद्यार्थी परिषद ऐसा संग़ठन है जो केवल राष्ट्र प्रथम की भावना को लेकर कार्य कर रही है और संग़ठन में हम केवल अपने समाज व राष्ट्र के लिए कार्य कर रहें है। नवनियुक्त इकाई अध्य्क्ष विशाल सकलानी जी ने कहा कि आज को मुझे दायत्व सौंप गया है में उस दायत्व का निर्वहन निष्ठा से करुगा और परिषद के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहूँगा। और परिसर में संघटनात्मक,रचनात्मक और आंदोलनात्मक प्रत्येक गतिविधियों को निरन्तर करने का प्रयासरत रहेंगे। नवनियुक्त इकाई सचिव आकाश नेगी जी ने कहा कि आज जो जिमेवारी मुझे सौंपी गई वो वास्तविक रूप में एक बहुत बडी जिमेवारी के रूप में है और साथ ही परिषद के कार्य करने का मौका भी मिला है और आने वाले समय मे विद्यार्थी परिषद के कार्य को किस प्रकार से गति दी जाए इस विषय पर अधिक प्रयास रहेगा।और आज अगर विद्यार्थी परिषद का स्वरूप इतना विस्त्रित हुआ है तो उसके पीछे अनेको कार्यकर्ताओ का बलिदान और त्याग है इस बात को भी हमे नही भूलना है और संग़ठन के कार्य को गति देनी है।
शिमला ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नव कार्यकारिणी गठित की गई। इस नवकार्यकरिणी गठन के मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश के संगठनमंत्री श्री गौरव अत्री जी रहें और चुनाव अधिकारी के तौर पर अंकित चन्देल जी ( प्रान्त संयोजक)उपस्थित रहें। जिसमे अंकित जी ने वर्ष 2020-21 के लिए अध्य्क्ष के लिए विशाल सकलानी जी और सचिव के लिए आकाश नेगी जी की घोषणा की।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि गौरव अत्री जी ने अपनर भाषण में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज अगर देश का ही नही अपितु बिश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है तो इसमें अनेको कार्यकर्ताओ की मेहनत और संघर्ष है। और विद्यार्थी परिषद ऐसा संग़ठन है जो केवल राष्ट्र प्रथम की भावना को लेकर कार्य कर रही है और संग़ठन में हम केवल अपने समाज व राष्ट्र के लिए कार्य कर रहें है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
नवनियुक्त इकाई अध्य्क्ष विशाल सकलानी जी ने कहा कि आज को मुझे दायत्व सौंप गया है में उस दायत्व का निर्वहन निष्ठा से करुगा और परिषद के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहूँगा। और परिसर में संघटनात्मक,रचनात्मक और आंदोलनात्मक प्रत्येक गतिविधियों को निरन्तर करने का प्रयासरत रहेंगे।
नवनियुक्त इकाई सचिव आकाश नेगी जी ने कहा कि आज जो जिमेवारी मुझे सौंपी गई वो वास्तविक रूप में एक बहुत बडी जिमेवारी के रूप में है और साथ ही परिषद के कार्य करने का मौका भी मिला है और आने वाले समय मे विद्यार्थी परिषद के कार्य को किस प्रकार से गति दी जाए इस विषय पर अधिक प्रयास रहेगा।और आज अगर विद्यार्थी परिषद का स्वरूप इतना विस्त्रित हुआ है तो उसके पीछे अनेको कार्यकर्ताओ का बलिदान और त्याग है इस बात को भी हमे नही भूलना है और संग़ठन के कार्य को गति देनी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -