- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुन्दरनगर ! कर्फ्यू के दौरान जरूरी खाद्य सामग्री के परिवहन को रोक ना होने के बावजूद सुन्दरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी पुलिस दादागिरी पर उतर आई है। बीएसएल थाना पुलिस ने आज जीरो चौक से थोक विक्रेता द्वारा दुकानदारों वह उपभोक्ताओं को घर द्वार वितरण को रोक दिया जिससे 1000 लीटर दूध,दही,पनीर का वितरण प्रभावित हुआ वही समय पर जरूरी पेय पदार्थ ना पहुचने से जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। जसवीर अश्वनी,अंसारी,नितेश,नितिन,मनु,सचिन का कहना है कि दूध न पहुचने से घर मे जहा छोटे बच्चो को दूध नही मिला वही बड़ो को चाय तक नसीब ना हुई। वितरक अश्वनी हांडा ने बताया कि उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों से भी बात करवाई लेकिन वह नही माने और वितरण को रोक दिया गया। वही सभी क्रेट समय पर खाली ना होने से वापसी वाहन उन्हें ले जाने में भी दिक्कत आ रही है। मामले पर थाना प्रभारी प्रकाश चंद का कहना है कि सबंधित पुलिस अधिकारी से जानकारी ली जा रही है।
सुन्दरनगर ! कर्फ्यू के दौरान जरूरी खाद्य सामग्री के परिवहन को रोक ना होने के बावजूद सुन्दरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी पुलिस दादागिरी पर उतर आई है। बीएसएल थाना पुलिस ने आज जीरो चौक से थोक विक्रेता द्वारा दुकानदारों वह उपभोक्ताओं को घर द्वार वितरण को रोक दिया जिससे 1000 लीटर दूध,दही,पनीर का वितरण प्रभावित हुआ वही समय पर जरूरी पेय पदार्थ ना पहुचने से जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
जसवीर अश्वनी,अंसारी,नितेश,नितिन,मनु,सचिन का कहना है कि दूध न पहुचने से घर मे जहा छोटे बच्चो को दूध नही मिला वही बड़ो को चाय तक नसीब ना हुई। वितरक अश्वनी हांडा ने बताया कि उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों से भी बात करवाई लेकिन वह नही माने और वितरण को रोक दिया गया। वही सभी क्रेट समय पर खाली ना होने से वापसी वाहन उन्हें ले जाने में भी दिक्कत आ रही है। मामले पर थाना प्रभारी प्रकाश चंद का कहना है कि सबंधित पुलिस अधिकारी से जानकारी ली जा रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -