
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चलो चम्बा अभियान के तहत राष्ट्रीय पर्यटन दिवस व स्टेटहुड-डे पर जिला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आनलाइन आयोजित हुए कार्यक्रम में नॉट अॉन मैप, ईरा संस्था, सेवा हिमालया, चंबा रिडिस्कवर, गाबतिका स्वयं सहायता तथा पहचान स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। इसमें जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इसका संचालन इंडियन करियर एंड लाइवलीहुड प्लानिंग के अध्यक्ष सचिन कुमार ने किया। नॉट ऑन मैप संस्था के सह संस्थापक मनुज शर्मा ने बताया कि इस दौरान सभी सदस्यों ने निर्णय लेते हुए कहा कि चंबा जिला के पारंपरिक पकवानों का डॉक्युमेंटेशन किया जाएगा। इस दौरान आगामी समय में एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा पीढ़ी को पारंपरिक पकवानों के बारे में अवगत करवाने के साथ ही चंबा जिला के ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि चम्बा एक ऐतिहासिक जिला है। यहां पर पारंपरिक पकवानों का अपना अलग महत्व है। वहीं, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने कहा कि जिला के पकवानों की डाक्युमेंटेशन होना बहुत जरूरी है। यदि ऐसा होता है तो यह जिलावासियों के लिए बहुत गर्व का विषय होगा। इस संबंध में आगामी समय में युद्धस्तर पर प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने भी पकवानों को संरक्षण देने की दिशा में कार्य करने की बात कही। युवा मगनदीप व सुनील ने कहा कि उनके द्वारा यह जिम्मेवारी ली गई है, जिसे बखूबी निभाया जाएगा। लेखक देवेंद्र पुरी ने कहा कि वह भी इस दिशा में अपनी भागीदारी निभाएंगे। जिला चंबा के लिए इस नए कदम का जोरदार स्वागत है। वहीं, मोहम्मद रफी ने कहा कि अपने क्षेत्र के पकवानों की डाक्युमेंटेशन करने की दिशा में कार्य करेंगे। वहीं, गाबतिका संस्था की ओर से गदी समुदाय के पकवानों की डाक्युमेंटेशन करवाने की बात कही गई। मनुज शर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से जिला चंबा को नई पहचान मिलेगी। कई पारंपरिक पकवान आज लोगों की थालियों से गायब हो चुके हैं तथा कई गायब होने की कगार पर हैं। ऐसे में इन्हें संरक्षण व प्रोत्साहन दिया जाएगा, ताकि न केवल जिला चंबा में ये पकवान फिर चाव के साथ खाए जाएं। बल्कि, प्रदेश के अन्य जिलों, देश के राज्यों सहित विदेशियों को भी इनके बारे में जानकारी मिल सके। इस मौके पर गाबदिका स्वयं सहायता समूह की ओर से शंकर, अनूप, रवि, पहचान स्वयं सहायता समूह की ओर से तन्विन्दर, अब्दुल गफूर, अनूप कुमार, ज्योति, सुमन, ईरा की ओर से मगनदीप, सुनील, रेणु शर्मा, सेवा हिमालय की ओर से विकास, सुरेंद्र कुमार, प्रशासन की ओर से जिला भाषा अधिकारी तूकेश शर्मा, सलाहकार देविंदर पुरी, सचिन कुमार मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -