
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चम्बा में कोरोना का कहर लगातार जारी है और धीरे धीरे मोत का आंकड़ा भी बढ़ता ही चला जा रहा है। चम्बा में बुधवार को 38 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। ब्लाक चूड़ी के तहत एनएचपीसी चमेरा में तीन, मैहला में एक, सिधोट में एक, सलूणी के गोठ में एक, चुवाड़ी के वार्ड नंबर पांच में एक, चुवाड़ी में एक, चौहड़ा में एक, लंगेरा में एक, सिहुंता के राजेन में तीन, टुंडी में एक, भटका में दो, दुखर में दो, घरेड़ में एक, लूणी में एक, सिंगाधार में दो, आयल में तीन, जवाला में दो, सिंगाधार के धार में एक, गोरपट्टा में एक, एचपीपीटीसीएल लाहल में एक, समलेउ में एक, सिखनू में एक, खोरटी में एक, भियानू में एक तथा कुन्ना में चार लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। बुधवार को 38 लोगों के कोरोना संक्रमित होने व 54 लोगों के स्वस्थ होेने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 325 हो गई है। राहत की बात यह है कि 54 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
चम्बा ! चम्बा में कोरोना का कहर लगातार जारी है और धीरे धीरे मोत का आंकड़ा भी बढ़ता ही चला जा रहा है। चम्बा में बुधवार को 38 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। ब्लाक चूड़ी के तहत एनएचपीसी चमेरा में तीन, मैहला में एक, सिधोट में एक, सलूणी के गोठ में एक, चुवाड़ी के वार्ड नंबर पांच में एक, चुवाड़ी में एक, चौहड़ा में एक, लंगेरा में एक, सिहुंता के राजेन में तीन, टुंडी में एक, भटका में दो, दुखर में दो, घरेड़ में एक, लूणी में एक, सिंगाधार में दो, आयल में तीन, जवाला में दो, सिंगाधार के धार में एक, गोरपट्टा में एक, एचपीपीटीसीएल लाहल में एक, समलेउ में एक, सिखनू में एक, खोरटी में एक, भियानू में एक तथा कुन्ना में चार लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।
बुधवार को 38 लोगों के कोरोना संक्रमित होने व 54 लोगों के स्वस्थ होेने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 325 हो गई है। राहत की बात यह है कि 54 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -