- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चम्बा जिला के साहो क्षेत्र से संबंध रखने वाले युवा समाजसेवी एवं गायक मनोज कुमार मनु का एक ओर ऑडियो गीत "छैल भादर सुहाल" यू-ट्यूब पर लांच किया गया । जिसका विमोचन मंगलवार को ग्राम पंचायत सराहन के गांव रान में किया गया । मनोज कुमार मनु ने बताया कि इस गीत को काफी साल पहले लिखा था स्वर्गीय भादर सुहाल ने । हमने उनके शब्दों को संगीत देने का प्रयास किया है । वो आज हमारे बीच मौजूद नहीं है इसलिये इस गीत का विमोचन उनके घर रान में जाकर उनके छोटे बेटे आसो राम के हाथों किया गया । हिम म्युज़िक प्रोडैक्शन के बैनर तले रिकार्ड किये गये इस गीत को संगीत अंकित और आशिष ने दिया है तथा रिकार्ड किया है पंकज भारद्वाज ने । संगीत के विमौचन के उपलक्ष्य पर भादर का बड़ा बेटा दिनेश कुमार व रान वार्ड के वार्ड सदस्य देवेंद्र कुमार (दरबारी) के आलावा भादर का पूरा परिवार मुख्य तौर पर मौजूद रहा। मनोज मनुु ने सभी से उम्मीद जताई है कि यह गीत आप सबको बहुत पसंद आयेगा और जिस तरह से उनके पहले सभी गीतों को आप सबने प्यार ओर आशिर्वाद दिया है इस गीत को भी उतनी ही स्पोर्ट और प्रमोट करेंगे ।
चम्बा ! चम्बा जिला के साहो क्षेत्र से संबंध रखने वाले युवा समाजसेवी एवं गायक मनोज कुमार मनु का एक ओर ऑडियो गीत "छैल भादर सुहाल" यू-ट्यूब पर लांच किया गया । जिसका विमोचन मंगलवार को ग्राम पंचायत सराहन के गांव रान में किया गया । मनोज कुमार मनु ने बताया कि इस गीत को काफी साल पहले लिखा था स्वर्गीय भादर सुहाल ने । हमने उनके शब्दों को संगीत देने का प्रयास किया है । वो आज हमारे बीच मौजूद नहीं है इसलिये इस गीत का विमोचन उनके घर रान में जाकर उनके छोटे बेटे आसो राम के हाथों किया गया । हिम म्युज़िक प्रोडैक्शन के बैनर तले रिकार्ड किये गये इस गीत को संगीत अंकित और आशिष ने दिया है तथा रिकार्ड किया है पंकज भारद्वाज ने ।
संगीत के विमौचन के उपलक्ष्य पर भादर का बड़ा बेटा दिनेश कुमार व रान वार्ड के वार्ड सदस्य देवेंद्र कुमार (दरबारी) के आलावा भादर का पूरा परिवार मुख्य तौर पर मौजूद रहा। मनोज मनुु ने सभी से उम्मीद जताई है कि यह गीत आप सबको बहुत पसंद आयेगा और जिस तरह से उनके पहले सभी गीतों को आप सबने प्यार ओर आशिर्वाद दिया है इस गीत को भी उतनी ही स्पोर्ट और प्रमोट करेंगे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -