
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
ज्वाली ! पठानकोट-जोगिन्दरनगर रेलमार्ग पर वीरवार को लगभग डेढ़ बजे जोगिन्दरनगर से पठानकोट की तरफ जा रही ट्रेन का इंजन जवाली के पास बसन्तपुर में रेल ट्रैक से उतर गया। रेल इंजन के दोनों तरफ से टायर रेल ट्रैक से नीचे उतर गए और जिसके कारण गाड़ी में बैठी सवारियां एकदम से सहम गईं। रेल इंजन के रेल ट्रैक से उतरने की सूचना आग की तरह एकदम से फैल गई तथा जवाली के लोग बसन्तपुर में पहुंच गए। रेलगाड़ी में बैठी सवारियां भारी-भरकम सामान को उठाकर पैदल ही बस मार्ग जवाली में पहुंचीं तथा वहां पहुंचकर बस से अपने गंतव्य की ओर निकले। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन जवाली में दी गई। रेल इंजन को पटरी पर चढ़ाने के लिए पठानकोट से रिलीफ ट्रेन को मंगवाया गया है। रेल कर्मियों द्वारा किसी को भी फोटो या वीडियो नहीं बनाने दी जा रही है। गौर रहे कि आजकल पठानकोट-जोगिन्दरनगर रेलवे ट्रेक को बदलने का कार्य भी चल रहा है। इंजन कैसे पटरी से उतर इसके कारणों की जांच के लिए विभाग के इंजीनियरों को भी बुलाया गया है।इससे पहले भी नन्दपुर भटोली के पास जलरियां में दो भैंसे चलती ट्रेन के आगे आने से इंजन पटरी से उतर गया था और रेल मार्ग पर पांच घण्टे रेल यातायात अबरुद्ध रहा था।
ज्वाली ! पठानकोट-जोगिन्दरनगर रेलमार्ग पर वीरवार को लगभग डेढ़ बजे जोगिन्दरनगर से पठानकोट की तरफ जा रही ट्रेन का इंजन जवाली के पास बसन्तपुर में रेल ट्रैक से उतर गया। रेल इंजन के दोनों तरफ से टायर रेल ट्रैक से नीचे उतर गए और जिसके कारण गाड़ी में बैठी सवारियां एकदम से सहम गईं। रेल इंजन के रेल ट्रैक से उतरने की सूचना आग की तरह एकदम से फैल गई तथा जवाली के लोग बसन्तपुर में पहुंच गए। रेलगाड़ी में बैठी सवारियां भारी-भरकम सामान को उठाकर पैदल ही बस मार्ग जवाली में पहुंचीं तथा वहां पहुंचकर बस से अपने गंतव्य की ओर निकले। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन जवाली में दी गई। रेल इंजन को पटरी पर चढ़ाने के लिए पठानकोट से रिलीफ ट्रेन को मंगवाया गया है।
रेल कर्मियों द्वारा किसी को भी फोटो या वीडियो नहीं बनाने दी जा रही है। गौर रहे कि आजकल पठानकोट-जोगिन्दरनगर रेलवे ट्रेक को बदलने का कार्य भी चल रहा है। इंजन कैसे पटरी से उतर इसके कारणों की जांच के लिए विभाग के इंजीनियरों को भी बुलाया गया है।इससे पहले भी नन्दपुर भटोली के पास जलरियां में दो भैंसे चलती ट्रेन के आगे आने से इंजन पटरी से उतर गया था और रेल मार्ग पर पांच घण्टे रेल यातायात अबरुद्ध रहा था।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -