
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! प्रदेश के दूसरे राज्य पंजाब टमटाल से साहो पहुंचे व्यक्ति को क्वांरटाइन के लिए मैहला भेजा गया। रुस्तम पुत्र मोहम्मद शरीफ गांव सलून परगना पदर साहो 31 मार्च को दूसरे राज्य से आया था। करोना के मद्देनजर इस व्यक्ति को क्वांरटान करने के लिए वीरवार को मैहला ले जाया गया है। पुलिस को रुस्तम के चंबा पहुंचने की सूचना मिली थी जिसके तहत उसे क्वारंटाइन किया गया। इसके अलावा करोना महामारी के चलते साहो क्षेत्र में इंटर स्टेट से आए हुए 28 लोगों को क्वरटांइन किया हुआ गया है। इसके अलावा हज करके आए हुए 8 लोग साहो के हैं और 2 लोग सिल्लाघाट के हैं। जिनको भी क्वाटांइन किया गया है।
चम्बा ! प्रदेश के दूसरे राज्य पंजाब टमटाल से साहो पहुंचे व्यक्ति को क्वांरटाइन के लिए मैहला भेजा गया। रुस्तम पुत्र मोहम्मद शरीफ गांव सलून परगना पदर साहो 31 मार्च को दूसरे राज्य से आया था। करोना के मद्देनजर इस व्यक्ति को क्वांरटान करने के लिए वीरवार को मैहला ले जाया गया है। पुलिस को रुस्तम के चंबा पहुंचने की सूचना मिली थी जिसके तहत उसे क्वारंटाइन किया गया।
इसके अलावा करोना महामारी के चलते साहो क्षेत्र में इंटर स्टेट से आए हुए 28 लोगों को क्वरटांइन किया हुआ गया है। इसके अलावा हज करके आए हुए 8 लोग साहो के हैं और 2 लोग सिल्लाघाट के हैं। जिनको भी क्वाटांइन किया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -