
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! भराड़ी उपतहसील के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत गाहर के गाँव जारोड़ा में दो घरों में रखा सामान और छत जल कर राख हो गए , इन घरो में आग लगने का कारण बिजली की तारों में हुआ शार्ट सर्किट बताया जा रहा है ।ये दोनों घर इकठे है और एक घर राज कुमार दूसरा घर सनेहरु देवी का है दोनों परिवारों के ये पुस्तैनी मकान थे,और ये स्लेटपोस मकान था । इनमे लकड़ी व् अन्य सामान रखा था जो जलकर राख हो गया यह आग सुबह करीब 8 बजे के करीब लगी गाँव वालों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो यह आग गांव में फ़ैल सकती थी, इसकी सूचना वार्ड मेंबर पंकज भारद्वाज ने पंचायत प्रधान व हल्का पटवारी को दी हल्का पटवारी ने लगभग 80 हजार का नुकशान बताया है और इसकी रिपोर्ट विभाग को दी पंचायत प्रधान कुलतार पटियाल ने सरकार से इन परिवारों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।
बिलासपुर ! भराड़ी उपतहसील के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत गाहर के गाँव जारोड़ा में दो घरों में रखा सामान और छत जल कर राख हो गए , इन घरो में आग लगने का कारण बिजली की तारों में हुआ शार्ट सर्किट बताया जा रहा है ।ये दोनों घर इकठे है और एक घर राज कुमार दूसरा घर सनेहरु देवी का है दोनों परिवारों के ये पुस्तैनी मकान थे,और ये स्लेटपोस मकान था ।
इनमे लकड़ी व् अन्य सामान रखा था जो जलकर राख हो गया यह आग सुबह करीब 8 बजे के करीब लगी गाँव वालों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो यह आग गांव में फ़ैल सकती थी, इसकी सूचना वार्ड मेंबर पंकज भारद्वाज ने पंचायत प्रधान व हल्का पटवारी को दी हल्का पटवारी ने लगभग 80 हजार का नुकशान बताया है और इसकी रिपोर्ट विभाग को दी पंचायत प्रधान कुलतार पटियाल ने सरकार से इन परिवारों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -