
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! भरमौर उपमंडल में बिना स्वास्थ्य जांच के बाहरी क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति प्रवेश न कर सके, इसके लिए भरमौर प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाते हुए भरमौर उप मंडल कि दूरदराज ग्राम पंचायत न्याग्रां के लाके वाली माता के पास हेल्थ स्क्रीनिंग चौकी डॉ अजय मंढोत्रा वेटरनरी ऑफिसर होली की अगुवाई में स्थापित की गई है | यह हेल्थ स्क्रीनिंग टीम 24 घंटे कार्य करेगी, इसमें दो टीमें गठित की गई है जो की बारी बारी से अपने कार्यों को अंजाम देगी इनके साथ पुलिस विभाग के सुरक्षाकर्मी भी सहयोग करेंगे | यह टीमें जालसू दर्रा को पैदल लांघ कर आने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच करने के उपरांत ही लोगों के प्रवेश को सुनिश्चित करवाएगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि लाके वाली माता मंदिर के पास भी हेल्थ स्क्रीनिंग चेक पोस्ट स्थापित की गई है इस चेकपोस्ट में जालसू दर्रे की ओर से पैदल आने वाले लोगों तथा भेड़ पालकों के स्वास्थ्य की गहन जांच -पड़ताल के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार से कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति प्रवेश ना कर पाए | उन्होंने कहा भरमोर के प्रवेश द्वार दुर्गेठी में पहले से ही हेल्थ स्क्रीनिंग चेक पोस्ट कार्य कर रही है, लेकिन जालसू दर्रा पैदलमार्ग से भेड़ पालक अपने भेड़ बकरियों के साथ भरमौर के चारागाहों की ओर आ रहे हैं| लिहाजा लाके वाली माता में भी हेल्थ स्क्रीनिंग चेक पोस्ट ने भी कार्य करना आरंभ कर दिया है| भरमौर प्रशासन द्वारा जिला कांगड़ा प्रशासन को आग्रह किया गया है कि उपमंडल अधिकारी नागरिक बैजनाथ द्वारा उतराला में भी स्क्रीनिंग चेक पोस्ट स्थापित की जाए ताकि भरमौर की ओर आने वाले भेड़ पालकों व बिना कर्फ्यू पास के आने वाले लोगों की सही जानकारी मिल सके। होली में पर्वतारोहण संस्थान केंद्र को बफर क्वारंटाीन केंद्र में किया गया तब्दील। उप तहसील होली में पर्वतारोहण संस्थान केंद्र को 75 बिस्तर की सुविधा वाले बफर क्वारंटीन केंद्र में तब्दील कर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है यहां पर भोजन पानी व स्वच्छता का जिम्मा नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार होली, मोबाइल कांटेक्ट नंबर 9805743632 को सुपुर्द किया गया है। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होली की ऊपरी मंजिल में 30 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, इसके नोडल अधिकारी डॉ अश्विनी कुमार मेडिकल ऑफिसर सीएचसी होली मोबाइल कांटेक्ट नंबर 94596 80 944 को आवश्यक प्रबंधन की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
चम्बा ! भरमौर उपमंडल में बिना स्वास्थ्य जांच के बाहरी क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति प्रवेश न कर सके, इसके लिए भरमौर प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाते हुए भरमौर उप मंडल कि दूरदराज ग्राम पंचायत न्याग्रां के लाके वाली माता के पास हेल्थ स्क्रीनिंग चौकी डॉ अजय मंढोत्रा वेटरनरी ऑफिसर होली की अगुवाई में स्थापित की गई है |
यह हेल्थ स्क्रीनिंग टीम 24 घंटे कार्य करेगी, इसमें दो टीमें गठित की गई है जो की बारी बारी से अपने कार्यों को अंजाम देगी इनके साथ पुलिस विभाग के सुरक्षाकर्मी भी सहयोग करेंगे | यह टीमें जालसू दर्रा को पैदल लांघ कर आने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच करने के उपरांत ही लोगों के प्रवेश को सुनिश्चित करवाएगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि लाके वाली माता मंदिर के पास भी हेल्थ स्क्रीनिंग चेक पोस्ट स्थापित की गई है इस चेकपोस्ट में जालसू दर्रे की ओर से पैदल आने वाले लोगों तथा भेड़ पालकों के स्वास्थ्य की गहन जांच -पड़ताल के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार से कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति प्रवेश ना कर पाए |
उन्होंने कहा भरमोर के प्रवेश द्वार दुर्गेठी में पहले से ही हेल्थ स्क्रीनिंग चेक पोस्ट कार्य कर रही है, लेकिन जालसू दर्रा पैदलमार्ग से भेड़ पालक अपने भेड़ बकरियों के साथ भरमौर के चारागाहों की ओर आ रहे हैं| लिहाजा लाके वाली माता में भी हेल्थ स्क्रीनिंग चेक पोस्ट ने भी कार्य करना आरंभ कर दिया है|
भरमौर प्रशासन द्वारा जिला कांगड़ा प्रशासन को आग्रह किया गया है कि उपमंडल अधिकारी नागरिक बैजनाथ द्वारा उतराला में भी स्क्रीनिंग चेक पोस्ट स्थापित की जाए ताकि भरमौर की ओर आने वाले भेड़ पालकों व बिना कर्फ्यू पास के आने वाले लोगों की सही जानकारी मिल सके।
होली में पर्वतारोहण संस्थान केंद्र को बफर क्वारंटाीन केंद्र में किया गया तब्दील। उप तहसील होली में पर्वतारोहण संस्थान केंद्र को 75 बिस्तर की सुविधा वाले बफर क्वारंटीन केंद्र में तब्दील कर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है यहां पर भोजन पानी व स्वच्छता का जिम्मा नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार होली, मोबाइल कांटेक्ट नंबर 9805743632 को सुपुर्द किया गया है।
इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होली की ऊपरी मंजिल में 30 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, इसके नोडल अधिकारी डॉ अश्विनी कुमार मेडिकल ऑफिसर सीएचसी होली मोबाइल कांटेक्ट नंबर 94596 80 944 को आवश्यक प्रबंधन की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -