
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी ! मंडी जिला में रह रहे प्रवासी मजदूरों को आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत दो माह तक निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले लक्ष्मण कनेट ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत मंडी जिला में प्रवासी मजदूरों को मई व जून माह के दौरान पांच-पांच किलो चावल प्रति व्यक्ति तथा एक किलो काला चना दाल प्रति परिवार निशुल्क प्रदान किए जांएगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 संकट के दौरान प्रदेश में रह रहे बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्देशानुरूप मंडी जिला में भी प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने की मुहिम छेड़ी गई है। जिनके राशन कार्ड नहीं..उन्हें मिलेगा लाभ लक्ष्मण कनेट ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल वे ही प्रवासी मजदूर ले पाएंगे जिनका यहां का राशन कार्ड नही बना है। और सार्वजनिक वितरण प्रणाली अथवा राज्य की अनुदानित योजना के अन्तर्गत किसी भी योजना (एन.एफ.एस.एस एवं ए.पी.एल/अस्थाई कार्ड) में कवर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जिला मण्डी को कुल 2160 क्ंिवटल चावल का आबंटन प्राप्त हो गया है। लक्ष्मण कनेट ने बताया कि खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी निर्धारित आवेदन प्रपत्र में आवेदन करना होगा। यह आवेदन पत्र सम्बन्धित खण्ड निरीक्षक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले या उचित मूल्य दुकानधारक से प्राप्त कर सकते हैं। यह फार्म सम्बन्धित पंचायत सदस्य/उप-प्रधान/ प्रधान/ पंचायतसचिव/ उपाध्यक्ष/ अध्यक्ष/सदस्य शहरी निकाय/ महापौर/उप-महापौर/पार्षद नगर निगम/ राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवा कर उचित मूल्य की दुकान में जमा करवाना होगा। इन नंबरों पर करें संपर्क जिला खाद्य एवं नागरिक अपूर्ति नियंत्रक ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए लोग जिला मंडी के खंड निरीक्षकों के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। मंडी सदर में 98166-63692, बल्ह में 70184-96639, सुन्दरनगर में 94184-81968, गोहर में 94597-67708, करसोग में 98171-63838, जंजैहली/सिराज में 98571-66115, सरकाघाट में 94189-77784, धर्मपुर में 94182-04170, चौंतड़ा/जोगिन्द्रनगर में 83509-52150 और द्रंग/पधर में 70187-36291 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी के कार्यालय दूरभाष 01905-222197 पर भी जानकारी हासिल की जा सकती है।
मंडी ! मंडी जिला में रह रहे प्रवासी मजदूरों को आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत दो माह तक निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले लक्ष्मण कनेट ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत मंडी जिला में प्रवासी मजदूरों को मई व जून माह के दौरान पांच-पांच किलो चावल प्रति व्यक्ति तथा एक किलो काला चना दाल प्रति परिवार निशुल्क प्रदान किए जांएगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 संकट के दौरान प्रदेश में रह रहे बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्देशानुरूप मंडी जिला में भी प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने की मुहिम छेड़ी गई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
लक्ष्मण कनेट ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल वे ही प्रवासी मजदूर ले पाएंगे जिनका यहां का राशन कार्ड नही बना है। और सार्वजनिक वितरण प्रणाली अथवा राज्य की अनुदानित योजना के अन्तर्गत किसी भी योजना (एन.एफ.एस.एस एवं ए.पी.एल/अस्थाई कार्ड) में कवर नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जिला मण्डी को कुल 2160 क्ंिवटल चावल का आबंटन प्राप्त हो गया है। लक्ष्मण कनेट ने बताया कि खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी निर्धारित आवेदन प्रपत्र में आवेदन करना होगा। यह आवेदन पत्र सम्बन्धित खण्ड निरीक्षक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले या उचित मूल्य दुकानधारक से प्राप्त कर सकते हैं।
यह फार्म सम्बन्धित पंचायत सदस्य/उप-प्रधान/ प्रधान/ पंचायतसचिव/ उपाध्यक्ष/ अध्यक्ष/सदस्य शहरी निकाय/ महापौर/उप-महापौर/पार्षद नगर निगम/ राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवा कर उचित मूल्य की दुकान में जमा करवाना होगा।
जिला खाद्य एवं नागरिक अपूर्ति नियंत्रक ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए लोग जिला मंडी के खंड निरीक्षकों के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। मंडी सदर में 98166-63692, बल्ह में 70184-96639, सुन्दरनगर में 94184-81968, गोहर में 94597-67708, करसोग में 98171-63838, जंजैहली/सिराज में 98571-66115, सरकाघाट में 94189-77784, धर्मपुर में 94182-04170, चौंतड़ा/जोगिन्द्रनगर में 83509-52150 और द्रंग/पधर में 70187-36291 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी के कार्यालय दूरभाष 01905-222197 पर भी जानकारी हासिल की जा सकती है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -