
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,( बद्दी ) 16 नंवबर [ पंकज गोल्डी ] ! जिला सोलन व उपमंडल नालागढ़ प्रशासन न जाने क्यों नहीं जाग रहा। आज गैस का टैंकर पलटा तो बरप सकता बददी बस स्टैंड के निकटवर्ती आबादी पर कहर। बददी-शीतलपुर रोड पर अनाधिकृत पार्किंग का मुददा पिछले पांच साल से उठ रहा है लेकिन जिस प्रकार लिखित में देने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही उससे लोगों का अब जिला सोलन प्रशासन व नालागढ़ उपमंडल प्रशासन तथा पुलिस विभाग से विश्वास उठता जा रहा है। बद्दी -शीतलपुर मार्ग पर एक एलपीजी गैस का भरा टैंकर के ट्रक से टकराने से बड़ा हादसा होने से टल गया है। यह हादसा सुबह तडके तीन बजे हुए है। दोनों चालकों में आपसी समझौता होने पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया पर अगर कुछ हो जाता तो यह इलाका भी हिरोशिमा नागासाकी बन सकता था और फिर प्रशासन आज मुआवजा बांट रहा होता। बददी -शीतलपुर मार्ग के किनारे एचपी 12 ए 9761 ट्रक पार्क किया हुआ था। इस ट्रक में चालक सोया हुआ था। सुबह तडके तीन बजे एक एलपीजी से भरा टैंकर एचआर 55 यू-0656 टकरा गया। इस जोरदार टक्कर से ट्रक सडक के किनारे खाई में लटक गया जबकि टैंकर बीच सडक में पलट गया। टैंकर के टकराने के बाद चालक मौके से भाग गया जबकि सोया हुआ चालक किसी तरह ट्रक से नीचे उतरा और वह भी टैंकर को देख कर मौके से भाग गया। उसे लग रहा था कि यहां टैंकर न फट जाए और अगर जलजला आ गया तो साथ लगता कंपनी का गोदाम भी राख हो सकता था। उधर, बददी के थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ने बताया कि टैंकर चालक को नींद आने से यह हादसा हुआ है। दोनों ट्रक चालकों में आपसी समझौता होने पर पुलिस ने इस मामले मे एफआईआर दर्ज नहीं किया। वहीं दूसरी ओर दून जनहित मोर्चा के उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर, चंदन सिंह, चिंतन सिंह व स्थानीय निवासी सोनी कौशल ने कहा कि बीबीएनडीए ने ट्रकों के लिए सनसिर्टी रोड पर पार्किंग बना रखी है लेकिन फिर भी ट्रक शीतलपुर रोड पर खडे रहते हैं। जिला व उपमंडल प्रशासन को कोई चिंता नहीं है क्योंकि यहां पर पहले भी एक हादसे में एक बच्चे की टंग टूट गई थी। यह साठ फुट चौडी सडक दोनो साईड पार्किंग से मात्र 16 फुट की रह गई है। जिला प्रशासन न जाने क्यों ट्रांसपोर्ट यूनियनों के आगे नतमस्तक है और आज तक पिछले पांच साल में कार्यवाही कयों नहीं कर रहा। यह मामला डीजीपी संजय कुंडू के समक्ष भी उठा था लेकिन मामला जस का तस रहा। सोनी कौशल ने आरोप जडा कि सनसिर्टी रोड पर ट्रकों की जो पार्किंग बनाई थी उसमें झोंपड पटटी की बस्ती बस गई है और हमारी जान को यह पंगा न जाने सरकार ने क्यों डाल रखा है। लोगों ने कहा कि अगर एक हफते के अंदर जिला प्रशासन सोलन ने शीतलपुर रोड से ट्रकों की अवैध पार्किंग नहीं हटाई तो मजबूरन उनको हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पडेगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व डीसी सोलन की होगी। ग्रामीणों ने कहा कि आज अगर पलटा हुआ टैंकर जो कि गैस प्लांट जा रहा था अगर फट जाता तो साथ लगते गोदाम में सब कुछ तबाह हो जाता और उसकी चिंगारियां साथ लगती रिहायशी बस्ती में भी जरुर जानी थी। शीतलपुर के ग्रामीणों ने कहा कि उनको इस बात से यकीन उठ चुका है कि नालागढ उपमंडल में किसी भी प्रकार कोई शासन या प्रशासन है।
सोलन ,( बद्दी ) 16 नंवबर [ पंकज गोल्डी ] ! जिला सोलन व उपमंडल नालागढ़ प्रशासन न जाने क्यों नहीं जाग रहा। आज गैस का टैंकर पलटा तो बरप सकता बददी बस स्टैंड के निकटवर्ती आबादी पर कहर। बददी-शीतलपुर रोड पर अनाधिकृत पार्किंग का मुददा पिछले पांच साल से उठ रहा है लेकिन जिस प्रकार लिखित में देने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही उससे लोगों का अब जिला सोलन प्रशासन व नालागढ़ उपमंडल प्रशासन तथा पुलिस विभाग से विश्वास उठता जा रहा है।
बद्दी -शीतलपुर मार्ग पर एक एलपीजी गैस का भरा टैंकर के ट्रक से टकराने से बड़ा हादसा होने से टल गया है। यह हादसा सुबह तडके तीन बजे हुए है। दोनों चालकों में आपसी समझौता होने पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया पर अगर कुछ हो जाता तो यह इलाका भी हिरोशिमा नागासाकी बन सकता था और फिर प्रशासन आज मुआवजा बांट रहा होता।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बददी -शीतलपुर मार्ग के किनारे एचपी 12 ए 9761 ट्रक पार्क किया हुआ था। इस ट्रक में चालक सोया हुआ था। सुबह तडके तीन बजे एक एलपीजी से भरा टैंकर एचआर 55 यू-0656 टकरा गया। इस जोरदार टक्कर से ट्रक सडक के किनारे खाई में लटक गया जबकि टैंकर बीच सडक में पलट गया। टैंकर के टकराने के बाद चालक मौके से भाग गया जबकि सोया हुआ चालक किसी तरह ट्रक से नीचे उतरा और वह भी टैंकर को देख कर मौके से भाग गया। उसे लग रहा था कि यहां टैंकर न फट जाए और अगर जलजला आ गया तो साथ लगता कंपनी का गोदाम भी राख हो सकता था। उधर, बददी के थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ने बताया कि टैंकर चालक को नींद आने से यह हादसा हुआ है।
दोनों ट्रक चालकों में आपसी समझौता होने पर पुलिस ने इस मामले मे एफआईआर दर्ज नहीं किया। वहीं दूसरी ओर दून जनहित मोर्चा के उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर, चंदन सिंह, चिंतन सिंह व स्थानीय निवासी सोनी कौशल ने कहा कि बीबीएनडीए ने ट्रकों के लिए सनसिर्टी रोड पर पार्किंग बना रखी है लेकिन फिर भी ट्रक शीतलपुर रोड पर खडे रहते हैं। जिला व उपमंडल प्रशासन को कोई चिंता नहीं है क्योंकि यहां पर पहले भी एक हादसे में एक बच्चे की टंग टूट गई थी। यह साठ फुट चौडी सडक दोनो साईड पार्किंग से मात्र 16 फुट की रह गई है। जिला प्रशासन न जाने क्यों ट्रांसपोर्ट यूनियनों के आगे नतमस्तक है और आज तक पिछले पांच साल में कार्यवाही कयों नहीं कर रहा। यह मामला डीजीपी संजय कुंडू के समक्ष भी उठा था लेकिन मामला जस का तस रहा। सोनी कौशल ने आरोप जडा कि सनसिर्टी रोड पर ट्रकों की जो पार्किंग बनाई थी उसमें झोंपड पटटी की बस्ती बस गई है और हमारी जान को यह पंगा न जाने सरकार ने क्यों डाल रखा है। लोगों ने कहा कि अगर एक हफते के अंदर जिला प्रशासन सोलन ने शीतलपुर रोड से ट्रकों की अवैध पार्किंग नहीं हटाई तो मजबूरन उनको हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पडेगा।
जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व डीसी सोलन की होगी। ग्रामीणों ने कहा कि आज अगर पलटा हुआ टैंकर जो कि गैस प्लांट जा रहा था अगर फट जाता तो साथ लगते गोदाम में सब कुछ तबाह हो जाता और उसकी चिंगारियां साथ लगती रिहायशी बस्ती में भी जरुर जानी थी। शीतलपुर के ग्रामीणों ने कहा कि उनको इस बात से यकीन उठ चुका है कि नालागढ उपमंडल में किसी भी प्रकार कोई शासन या प्रशासन है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -