
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,( बद्दी ) 16 नवंबर [ पंकज गोल्डी ] ! आई ई सी यूनिवर्सिटी कालूझिंडा बद्दी में द बद्दी प्रेस क्लब आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस और क्लब के चतुर्थ स्थापना दिवस पर एसपी बद्दी मोहित चावला ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। जबकि आई ई सी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डर शमीम अहमद ने समारोह की अध्यक्षता की। एसपी बद्दी मोहित चावला ने इस अवसर पर कहा कि सभी पत्रकार चाहे वह प्रिंट मीडिया से हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उनको जनता से संवाद बनाए रखना होगा। यही एक ऐसा कार्य है जिसमे अकेले चलना होता है और अपनी कार्यकुशलता के अनुसार कलम के बल पर समाज को आईना दिखाता है। कोविड काल में जो भूमिका प्रेस ने निभाई वह बहुत सराहनीय थी। उसके चलते प्रशासन हर क्षेत्र में आवश्यक सामग्री पहुंचाने में कामयाब रहा। उन्होंने आह्वान किया कि वह निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता को विश्वसनीयता बनाए रखे। आजादी दिलाने में और अब तक मीडिया का देश की अहम योगदान है। आई ई सी यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डर शमीम अख्तर ने मीडिया को टीम का स्वागत करते हुए कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है।तथा इसकी भूमिका बहुत सराहनीय रही है। कोई नागरिक जिसको कहीं न्याय नहीं मिलता वह आखिर में प्रेस के पास आता है और वह जिस उम्मीद से आता है।कृपया इस उम्मीद को बनाए रखे।और समाज को जागरूक करते रहे। बलबीर ठाकुर ने आजादी से पहले और आजादी के बाद की पत्रकारिता पर प्रकाश डाला और सोशल मीडिया के बढ़ते कुप्रभाव पर अंकुश लगाना आवश्यक है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कानून कानून बनाया जाना चाहिए। इसकी सदन ने पुरजोर मांग उठाई और प्रस्ताव डाल कर भेजा। क्लब के प्रधान संजीव बस्सी ने कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि 1966 में राष्ट्रीय प्रेस दिवस की स्थापना हुई थी और हमारा आज चतुर्थ स्थापना दिवस मना रहा है। हमारे करीब 26 सदस्य समाज में अहम भूमिका निभाते हुए अपना योगदान दे रहे है। संजीव बस्सी ने मुख्य अतिथि एस पी बद्दी मोहित चावला और यूनिवर्सिटी का आभार जताया। सभी को सम्मानित किया गया। इस अवसर सीईओ विजय सिंह, ओ इस डी विजय अग्रवाल,एस पी बद्दी मोहित चावला,वाइस चांसलर डर शमीम अख्तर, ई एस आई सी के पूर्व निदेशक देव व्रत यादव,यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विनोद कुमार, एन यूं जे आई के सदस्य योगराज भाटिया, हि प्र यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर,क्लब के प्रधान संजीव बस्सी,मुख्य संरक्षक पोला राम चौधरी,गिरधारी लाल कश्यप,विक्रम ठाकुर,आदित्य चड्ढा,संजीव कौशल,गुरदयाल ठाकुर,उपाध्यक्ष जसविंदर ठाकुर,महासचिव पुष्पिंदर कौर, डर काला,अजय शर्मा,पंकज कौशल,संजीव पंवर, पी आर प्रजापति,मुनीश शर्मा,शिव बेसल,हितेंद्र सोनू, डर अनवर,विजय कुमार,सुखविंदर चंदेल,हरीश बेदी और अन्य उपस्थित रहे।
सोलन ,( बद्दी ) 16 नवंबर [ पंकज गोल्डी ] ! आई ई सी यूनिवर्सिटी कालूझिंडा बद्दी में द बद्दी प्रेस क्लब आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस और क्लब के चतुर्थ स्थापना दिवस पर एसपी बद्दी मोहित चावला ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। जबकि आई ई सी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डर शमीम अहमद ने समारोह की अध्यक्षता की। एसपी बद्दी मोहित चावला ने इस अवसर पर कहा कि सभी पत्रकार चाहे वह प्रिंट मीडिया से हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उनको जनता से संवाद बनाए रखना होगा।
यही एक ऐसा कार्य है जिसमे अकेले चलना होता है और अपनी कार्यकुशलता के अनुसार कलम के बल पर समाज को आईना दिखाता है। कोविड काल में जो भूमिका प्रेस ने निभाई वह बहुत सराहनीय थी। उसके चलते प्रशासन हर क्षेत्र में आवश्यक सामग्री पहुंचाने में कामयाब रहा। उन्होंने आह्वान किया कि वह निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता को विश्वसनीयता बनाए रखे। आजादी दिलाने में और अब तक मीडिया का देश की अहम योगदान है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आई ई सी यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डर शमीम अख्तर ने मीडिया को टीम का स्वागत करते हुए कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है।तथा इसकी भूमिका बहुत सराहनीय रही है। कोई नागरिक जिसको कहीं न्याय नहीं मिलता वह आखिर में प्रेस के पास आता है और वह जिस उम्मीद से आता है।कृपया इस उम्मीद को बनाए रखे।और समाज को जागरूक करते रहे। बलबीर ठाकुर ने आजादी से पहले और आजादी के बाद की पत्रकारिता पर प्रकाश डाला और सोशल मीडिया के बढ़ते कुप्रभाव पर अंकुश लगाना आवश्यक है।
इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कानून कानून बनाया जाना चाहिए। इसकी सदन ने पुरजोर मांग उठाई और प्रस्ताव डाल कर भेजा। क्लब के प्रधान संजीव बस्सी ने कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि 1966 में राष्ट्रीय प्रेस दिवस की स्थापना हुई थी और हमारा आज चतुर्थ स्थापना दिवस मना रहा है। हमारे करीब 26 सदस्य समाज में अहम भूमिका निभाते हुए अपना योगदान दे रहे है। संजीव बस्सी ने मुख्य अतिथि एस पी बद्दी मोहित चावला और यूनिवर्सिटी का आभार जताया। सभी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर सीईओ विजय सिंह, ओ इस डी विजय अग्रवाल,एस पी बद्दी मोहित चावला,वाइस चांसलर डर शमीम अख्तर, ई एस आई सी के पूर्व निदेशक देव व्रत यादव,यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विनोद कुमार, एन यूं जे आई के सदस्य योगराज भाटिया, हि प्र यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर,क्लब के प्रधान संजीव बस्सी,मुख्य संरक्षक पोला राम चौधरी,गिरधारी लाल कश्यप,विक्रम ठाकुर,आदित्य चड्ढा,संजीव कौशल,गुरदयाल ठाकुर,उपाध्यक्ष जसविंदर ठाकुर,महासचिव पुष्पिंदर कौर, डर काला,अजय शर्मा,पंकज कौशल,संजीव पंवर, पी आर प्रजापति,मुनीश शर्मा,शिव बेसल,हितेंद्र सोनू, डर अनवर,विजय कुमार,सुखविंदर चंदेल,हरीश बेदी और अन्य उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -